Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Valentine day 2019 Wishes, Greetings, images in Hindi: Whatsapp, Facebook Messages से करें अपने लव वन को विश

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 14 Feb 2019 04:46 PM (IST)

    Happy Valentine day 2019 Wishes, Greetings, images: अपने लव, क्रश और पार्टनर को इन Whatsapp, Facebook Messages के जरिए कहें दिल की बात।

    Happy Valentine day 2019 Wishes, Greetings, images in Hindi: Whatsapp, Facebook Messages से करें अपने लव वन को विश

    Valentines Day 2019 Greetings, images: वेलेन्टाइन डे,  इस दिन चारों तरफ प्यार का अलग खुमार देखने को मिलता है। कॉलेज़ के बाहर, ऑफिसेज़ में, रेस्टोरेंट, बार हर जगह कपल्स अपने प्यार का इज़हार करते हुए नज़र आते हैं। वैसे तो प्यार को ज़ाहिर करने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे आसान और रोमांटिक तरीका होता है फूल और गिफ्ट देना...लेकिन...लेकिन...लेकिन...एक और भी बहुत ही बेहतरीन जरिया है जिससे पास हो या मीलों दूर आप अपने पार्टनर से कर सकते हैं दिल की बात, वो है मैसेज। जी हां, फेसबुक, वॉट्सऐप पर इन मैसेज के साथ बनाएं इस दिन को खास।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
    कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
    ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
    बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना!
    Happy Valentine Day
    2. तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे…
    लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे
    फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की।

    3. तुमको उलझा कर कुछ सवालो में
    तुम्हें जी भर के देख लिया
    तेरी मोहब्बत को पाकर
    मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।
    4. काश कोई करता हमसे इतना प्यार,
    कि मरने के बाद भी ख्वाबों में आया करते,
    जब गिरते आंखों से हमारे आंसू,
    तो वो भी साथ में रोया करते।

     

    5. इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,
    दिल के जज़्बात की आवाज़ नहीं होती,
    आंखें बयां कर देती हैं दिल की दास्तां,
    मोहब्बत लफ्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती!
    6. तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
    हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
    लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
    हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

    7. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
    बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
    जो देखूं मैं उसको, तोह उसका शरमाना,
    मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना।
    8. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
    होंठों से कुछ कह नहीं सकते
    कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
    तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

    9. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
    मोहब्बत तो होती है दिल से
    सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
    कदर जिनकी होती है दिल में
    10. हर पल नजरें उनको देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर,
    हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसों का क्या कसूर,
    वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
    पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर!

    11. मुस्कान हो तुम इस होठों की,
    धड़कन हो तुम इस दिल की,
    हंसी हो तुम इस चेहरे की,
    जान हो तुम इस रूह की!
    12. दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे
    मुहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे
    वादा है तुमसे, दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएंगे।