Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Rose Day 2023 Wishes: रोज डे पर बयां करना है अपने दिल का हाल, तो इन शायरी से करें प्यार का इजहार

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 02:31 PM (IST)

    Happy Rose Day 2023 Whatsapp Messages In Hindi आज का दिन रोज डे के तौर पर मनाया जा रहा है। इस दिन लोग गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं। आप इन शायरियों के साथ अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं।

    Hero Image
    रोज डे पर इन शायरियों से करें प्यार का इजहार

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Rose Day 2023 Quotes In Hindi: फरवरी का महीना दुनियाभर में कपल्स के बीच काफी मशहूर है। हर साल इस महीने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो ये दिन 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाती है। आज यानी मंगलवार को दुनियाभर में रोज डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन लोग गुलाब का फूल देकर अपना हाल-ए-दिल बयां करते हैं। अगर आप भी किसी को इस खास दिन पर रोज देने का विचार बना रहे हैं, तो इन शायरियों के जरिए अपनई फीलिंग्स को बेहतर तरीके से जाहिर कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी

    मुस्कुरा के गम भुलाना ज़िंदगी

    जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ

    हार कर खुशियां मनाना भी ज़िंदगी

    हैप्पी रोज डे डियर !

    2. बड़े ही चुपके से भेजा था

    मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

    कम्बख्त उसकी खुशबू ने

    सारे शहर में हंगामा कर दिया

    हैप्पी रोज़ डे डियर

    3. फूल टूट कर भी खुशबू देता है

    आपका साथ अच्छी यादें देता है

    हर शख्स का अपना अंदाज है

    कोई जिंदगी में प्यार तो

    कोई प्यार में जिंदगी देता है

    हैप्पी रोज़ डे लव !

    4. आज मैं ये इजहार करता हूं

    जान भी तुझ पर निसार करता हूं

    बेहिसाब, बेशुमार करता हूं

    मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं

    हैप्पी रोज़ डे डियर !

    5. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह

    नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह

    गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह

    अगर हम इस दुनिया में न रहे आज की तरह

    हैप्पी रोज़ डे डियर !

    6. ना जाने कितने दिलों को

    जोड़ देगा आज,

    डाली से टूटकर वो एक

    फूल गुलाब का…

    हैप्पी रोज़ डे माय लव

    7. मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम

    मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे

    पर उन हज़ारों की भीड़ में

    महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम

    हैप्पी रोज़ डे

    8. होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का

    शायद नजर से वो बात हो जाए

    इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का

    शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए

    हैप्पी रोज डे

    9. तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गयी है

    तुमसे बात करते-करते, तुम्हारी आदत सी हो गयी है

    एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है

    दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है

    10. मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो

    थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो

    हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए

    तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो

    हैप्पी रोज डे

    Picture Courtesy: Freepik