Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Rose Day 2021: फूलों के अलावा अपने लव वन को विश करने के लिए ये रोमांटिक शायरी भी हैं बेस्ट

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 02:00 PM (IST)

    Happy Rose Day 2021 अपने लव वन को रोज़ डे के मौके पर स्पेशल फील करवाने के लिए गुलाब का फूल देने के अलावा यहां दिए गए रोमांटिक शायरी और मैसेज के साथ भी विश करें। जो स्योर उन्हें अच्छा फील कराएगा।

    Hero Image
    रोज़ डे के मौके पर गुलाब का फूल देता युवक

    फरवरी का महीना साल का सबसे रोमांटिक महीना होता है। भले ही वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन इसकी शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाती है। जिस दिन रोज़ डे मनाया जाता है। जिसे आप पसंद करते हैं, प्यार करते हैं उसे गुलाब का फूल देकर अपनी फीलिंग्स को जाहिर किया जाता है। अलग-अलग  रंगों के गुलाब अलग-अलग फीलिंग्स को जाहिर करते हैं। लेकिन सेलिब्रेशन की शुरुआत और अंत सिर्फ फूल देने तक ही सीमित नहीं, आप इस खास मौके को और भी खास बना सकते हैं फूलों के साथ प्यार भरी शायरी या मैसेज भेजकर। टेक्स्ट करने के अलावा इन मैसेज़ को आप पूरे दिनभर के लिए अपने फेसबुक और वॉट्सएप का स्टेट्स बनाएं और अपने लव वन को स्पेशल फील कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rose Day Shayari in Hindi 

    1. बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब, 

    कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया।

    हैप्पी रोज डे

    2. ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

    हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,

    अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,

    हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,

    तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,

    हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं |

    हैप्पी रोज डे

    3. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,

    तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,

    मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का ,

    तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं।

    हैप्पी रोज़ डे

    4. जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप, 

    मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप, 

    लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, 

    लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

    Happy Rose Day

    5. बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,

    मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है, 

    जरा तुम आकर तो देखो एक बार 

    तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।

    हैप्पी रोज़ डे

    6. हर फूल आपको नए अरमान दे,

    हर सुबह आपको एक सलाम दे,

    हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,

    अगर आपका एक आंसू भी निकले,

    तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

    Happy Rose Day

     

    7. मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, 

    ये तो दो दिलों की मुलाकात है, 

    मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, 

    इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।

    Happy Rose Day  

    8. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, 

    तेरे होने का अहसास मेरी सांसे बयां कर जाती हैं, 

    ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं 

    जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं।

    हैप्पी रोज़ डे

     

    Pic credit- freepik 

    comedy show banner