Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramadan Mubarak Wishes: आपके रिश्तेदारों और दोस्तों का दिल जीत लेंगे ये रमज़ान के ये खूबसूरत मैसेज

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2020 07:00 AM (IST)

    Ramadan Mubarak Wishes कोरोना वायरस की वजह से देश बर में लॉकडाउन है। ऐसे में आप अपने रिशतेदारों और दोस्तो के इन खूबसूरत मैसेज के ज़रिए रमज़ान की मुबारकबाद दे सकते हैं।

    Ramadan Mubarak Wishes: आपके रिश्तेदारों और दोस्तों का दिल जीत लेंगे ये रमज़ान के ये खूबसूरत मैसेज

     नई दिल्ली, लाइफस्टाल डेस्क। Ramadan 2020 Wishes & Images: चांद का दीदार होते ही शुक्रवार शाम से माह-ए-रमज़ान का आगाज हो जाएया। शनिवार यानी 25 अप्रैल को पहला रोज़ा होगा। आमतौर पर चांद रात पर मुस्लिम इलाकों में खास चहल-पहल नज़र आती है। मस्जिदों में तरावीह (ख़ास नमाज़) का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा चांद दिखते ही लोग आतिशबाज़ी करते हैं और एक दूसरे को गले लगाकर रमज़ान की मुबारकबाद देते हैं। हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के कहर की वजह से देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है। जिसकी वजह से किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाज़त नहीं है। ऐसे में लोग चांद का दीदार करके अपने घरों में ही रहेंगे। इलाकों या मस्जिद में रमज़ान की रौनक़ देखने को नहीं मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहमत का महीना है रमज़ान

    रमज़ान का महीना रहमत, बरक़त और मग़फिरत का है। इस महीने में बंदा अपनी इबादत के ज़रिए अल्लाह के करीब जा सकता है। इसी महीने में क़ुरान पाक़ नाज़िल हुआ। इस महीने में खूब इबादत करें, गरीबों की मदद करें और बुरे कामों से दूर रहे। पूरे रोज़े रख मुस्तकिल तरावीह पढ़ें।

     

    रोज़े रखना हर मुस्लमान का फ़र्ज़ 

    रमजाऩ के रोज़े हर बालिग मर्द और औरत पर फर्ज़ है। रोज़े का असल मकसद भूखा रहना नहीं अपनी नफ्स (इच्छाओं) पर काबू पाना है। इस माह में एक नेकी का सवाब सत्तर गुना मिलता है। रोज़े की हालत में गीबत, झूठ, लड़ाई आदि बुरे कामों से बचना चाहिए। अल्लाह की खूब इबादत करें और गरीबों की मदद करें।

    आप अपने रिशतेदारों, परिवार और दोस्तो के इन खूबसूरत मैसेज के ज़रिए रमज़ान की मुबारकबाद दे सकते हैं:

    रमज़ान का चांद देखा,

    रोज़े की दुआ मांगी,

    रोशन सितारा देखा,

    आप की ख़ैरियत की दुआ मांगी,

    रामादान मुबारक!

    रमज़ान की आमद है

    रहमतें बरसाने वाला महीना है

    आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें

    दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में

    ऐ चांद उनको मेरा पैग़ाम कहना

    खुशी का दिन और हसी की हर शाम कहना

    जब वो देखें बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से

    मुबारक हो रमज़ान कहना…!

    comedy show banner
    comedy show banner