Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy propose day 2019 wishes images: अपने लवर को करें प्रपोज़ इन मैसेज के साथ

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 08 Feb 2019 08:22 AM (IST)

    Happy propose day 2019 wishes images: 8 फरवरी को प्रपोज़ डे के तौर पर मनाया जाता है तो इस मौके पर पार्टनर को इन प्यार भरे मैसेज़ से बताएं अपनी बात।

    Happy propose day 2019 wishes images: अपने लवर को करें प्रपोज़ इन मैसेज के साथ

    वेलेन्टाइन वीक का दूसरा दिन मतलब 8 फरवरी प्रपोज़ डे होता है। जब आप बिंदास होकर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं, एक्सेप्ट और रिजेक्शन की परवाह किए बगैर। वैसे तो इसे जाहिर करने के लिए फूल, गिफ्ट्स और कार्ड्स के ऑप्शन होते हैं लेकिन एक और बहुत ही बेहतरीन जरिया है जिससे आप अपने दिल की बात कह सकते हैं और वो है मैसेज। तो अपने नियर एंड डियर वन्स को वॉट्सऐप, फेसबुक पर ये मैसेज भेजकर करें खुश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Propose day के लिए मैसेज़

    1. हर किसी से वादे करना आदत नहीं मेरी
    आपके सिवा अब कोई चाहत नहीं मेरी
    Happy propose day

    2. दिवाना हूं तेरा, मुझे इनकार नहीं,
    कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
    कुछ शरारत तो तेरी नज़रों में भी थी,
    मैं अकेला ही तो इसका गनहगार नहीं।

    3. इकरार करने में शब्दों का होना लाज्मी नहीं
    दिल के जज्बात ही काफी हैं
    आंखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,

    4. मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती
    रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
    दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
    सोचते हैं आपसे क्या मांगे
    चलो उम्र भर कि मोहब्बत मांगते हैं।

    5. दिल की किताब में गुलाब उनका था,
    रात की नींद में ख्वाब उनका था,
    है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
    मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।
    Happy propose day.

    6. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
    उन से कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है,
    वो क्यूं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
    क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।

    7. तुम्हारी निगाहें क्या कमाल करती हैं,
    कभी हकीकत तो कभी अफसाने बयां करती है,
    थम सी जाती है उस पल धड़कने
    जब तुम्हारी झुकी पलकें मोहब्बत का इज़हार करती है।

    8. मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
    मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
    तेरा वहम है की मैंने भुला दिया है तुझे,
    मेरी एक सांस ऐसी नहीं जो तेरा नाम ना ले।
    Happy Propose day

    9. मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
    तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
    जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
    मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
    Happy Propose day

    10. बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
    तू जहां जाएगा में वहीं आऊँगी,
    साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में,
    लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी।