Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Mother's Day 2020: फेसबुक, वॉट्सएप पर फोटोज और स्टेट्स के जरिए करें मदर्स डे विश

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 10 May 2020 10:16 AM (IST)

    Happy Mothers Day 2020 मां के लिए अपने प्यार फिलिंग्स को खुलकर करें जाहिर। इन प्यार भरे मैसेज को अपने फेसबुक वॉट्सएप का स्टेट्स बनाकर। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Happy Mother's Day 2020: फेसबुक, वॉट्सएप पर फोटोज और स्टेट्स के जरिए करें मदर्स डे विश

    सबकी फ्रिक करने वाली, सबका ध्यान रखने वाली और निस्वार्थ प्यार देने वाली एक मां ही होती है जिसके बगैर हम सब अधूरे हैं शायद इसलिए ही इनकी तुलना भगवान से की जाती है। भगवान को भी हम अपने छोटे-बड़े कामों, मुसीबतों में याद करते हैं ठीक वैसे ही मां को भी हम अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए याद करते हैं। तो कोई एक दिन ऐसा भी होना चाहिए जब हम उन्हें इन सभी चीज़ों के लिए स्पेशल फील कराएं। तो मदर्स डे के दिन आप उनके लिए कोई मैसेज भेजें, शायरी लिखें और इन्हें मां को भेजने के साथ ही अपना वॉट्सएप और फेसबुक स्टेट्स भी बनाएं। आपकी इतनी सी मेहनत उनके चेहरे पर खुशी लाएगी और दिल को सुकून देगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother's Day Wishes in Hindi 

    1. कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती,

    सब कुछ मिल जाता है लेकिन 'मां' नहीं मिलती,

    मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,

    खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती,

    Happy Mothers Day 2020

    2. तेरे ही आंचल में निकला बचपन

    तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन

    कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है भगवान

    हैप्पी मदर्स डे

    3. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

    हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए

    हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

    पर 'मां'  अकेली ही काफी है,

    बच्चों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।

    Happy Mothers Day 2020

    4. 'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,

    खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,

    कभी भूल के भी ना 'मां' को रूलाना,

    एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।

    5. रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए,

    चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां

    हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं

    जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

    6. प्यार करना कोई तुमसे सीखे

    प्यार कराना कोई तुमसे सीखे

    तुम ममता की मूरत ही नहीं,

    सब के दिल का एक टुकड़ा हो

    मैं कहता हूं मां,

    तुम हमेशा ऐसी ही रहना।

    हैप्पी मदर्स डे

    7. मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,

    जिसको निगाहों में बिठाया जाए,

    रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा

    वो अगर उदास हो तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।

    हैप्पी मदर डे 

    8. हर रिश्ते में मिलावट देखी

    कच्चे रंगों की सजावट देखी

    लेकिन सालों साल देखा है मां को

    उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

    ना ममता में कभी मिलावट देखी

    Happy mothers day

    9. ये जो सख्त रस्तों पर भी आसान सफ़र लगता है

    ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है

    एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई तब से

    मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है।

    10. वह जमीं मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है

    क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है

    हैप्पी मदर्स डे