Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Kiss Day 2022: इन मैसेज़ेस को भेजकर बना दें आज के इस दिन को और भी ज्यादा खास

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 08:37 AM (IST)

    Happy Kiss Day 2022 वाट्सएप फेसबुक और टेक्स्ट के जरिए आज के दिन अपने पार्टनर को आप यहां दी जा रही इन शेरों-शायरी को भेजकर कर सकते हैं विश। जो स्योर उनके इस दिन को बना देंगे और भी ज्यादा खास।

    Hero Image
    गिफ्ट के साथ रोमांस करते हुए कपल

    वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानि 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। तो अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है तो आप उन्हें इस डे की बधाई टेक्स्ट मैसेज, वॉट्सएप या फेसबुक पर भी इन शेरों-शायरी द्वारा भी दे सकते हैं। स्योर ये रोमांटिक मैसेजेस पाने वाले के दिन को बना देंगे यादगार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Kiss day 2022 Hindi wishes

    1. जब तन्हाई में याद आती है आपकी,

    तब आंखें बंद कर तुम्हें याद कर लेते हैं,

    रोज-रोज मुलाकात तो हो नहीं पाती हैं,

    इसलिए ख्यालों ही ख्यालों में किस कर लेते हैं।

    “Happy Kiss Day”

    2. आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,

    खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा,

    भूलना चाहो तो सांसों को रोक लेना,

    अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।

    Happy Kiss Day

    3. काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,

    देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,

    हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

    होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।

    Happy Kiss Day

    4. किस-किस ने महफिल में kiss किया,

    किस-किस ने किस-किस को kiss किया,

    एक वो है जिसने हर मिस को kiss किया,

    एक आप है जिसने हर Kiss को मिस किया।

    !!हैप्पी किस डे!!

    5. डर से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,

    तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,

    तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन

    तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।

    “हैप्पी किस डे”

    6. मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो आप!

    एक नई शुरूआत का पैगाम हो!!

    मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे जैसे!

    मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो जैसे!!

    “हैप्पी किस डे”

    7. लबों को लबों से छू लेने दो,

    दिल को यूं ही बात कर लेने दो,

    मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे,

    दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो।

    Happy Kiss Day

    8. तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो

    बहुत नाज़ुक एक सपने जैसी हो

    होठों से छूकर पी जाऊं तुम्हें

    सिर से पांव तक एक शराब जैसी हो।

    Happy Kiss Day

     

    comedy show banner
    comedy show banner