Move to Jagran APP

Happy Krishna Janmashtami 2019 Images & Wishes: प्रियजनों को गोकुलअष्टमी की दें बधाई इन प्यार भरे मैसेज के साथ

Happy Krishna Janmashtami 2019 Images Wishes गोकुलअष्टमी की धूमधाम पूरे भारत में देखने को मिलती है। उपवास और पूजा के साथ लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Wed, 21 Aug 2019 09:28 AM (IST)Updated: Sat, 24 Aug 2019 10:02 AM (IST)
Happy Krishna Janmashtami 2019 Images & Wishes: प्रियजनों को गोकुलअष्टमी की दें बधाई इन प्यार भरे मैसेज के साथ
Happy Krishna Janmashtami 2019 Images & Wishes: प्रियजनों को गोकुलअष्टमी की दें बधाई इन प्यार भरे मैसेज के साथ

Happy Janmashtami 2019 Wishes: जन्माष्टमी का उत्सव भारत ही नहीं, विदेशों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। लोग पूरी रात मंगल गीत गाकर भगवान के जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं। रात के 12 बजे भोग लगाकर पूजा और आरती की जाती है। उसके बाद प्रसाद बांटा जाता है।ऐसा माना जाता है कि इस एक दिन व्रत रखने से मनचाहा वरदान मिलता है। श्रीकृष्ण की पूजा करने से धन, सम्मान, आरोग्य, आयु, ऐश्वर्य हर चीज़ की प्राप्ति होती है। मंदिरों में लोग झांकियां सजाते हैं और भगवान को झूला झुलाते हैं। 

loksabha election banner

भगवान कृष्ण की सुंदर मूर्तियां खरीदने के लिए क्लिक करें

Happy Janamastami 2019 Wishes & Images

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्योहार
गोकुल अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे
शुभ जन्माष्टमी

 

लोगों की रक्षा करने,
एक उंगुली पर पहाड़ उठाए,
उसी कन्हईया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पथ दिखाया
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

 

माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हईया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करें रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मईया,
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हईया
हैप्पी जन्माष्टमी!

 

पलकें झुके और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं कि
तुझे याद करूं और तेरा दर्शन हो जाए
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।
जन्माष्टमी की बधाई

भगवान कृष्ण से लें जीवन की सीख

- कृष्ण को पूरा बृज प्यार और सम्मान करता था क्योंकि वो दूसरों की मदद करते थे और दूसरों के दुखों को भी दूर करते थे। हर व्यक्ति को अपनी यथा शक्ति के अनुसार दूसरों की मदद ज़रूर करनी चाहिए।

- कृष्ण ने पृथ्वी से दुष्टों का और बुराईयों का नाश किया। साथ ही मनुष्यों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने मानव समाज को सीख दी कि अच्छे कर्म का फल हमेशा अच्छा ही होता है और बुरे कर्म का फल हमेशा बुरा होता है।

- कृष्ण ने दुष्टों को भी अपनी गलती सुधारने का मौका दिया क्योंकि वो किसी मनुष्य को नहीं उसके अंदर के बुराई को मारना चाहते थे।

- कृष्ण ने द्रोपदी के सम्मान की रक्षा के लिए एक बार बुलाने पर आ गए क्योंकि जब वीरों से भरा समाज किसी स्त्री की रक्षा करने में असमर्थ होता है तो भगवान को स्वयं ही आना पड़ता है।

- भगवान कृष्ण को जैसे ही अपने मित्र सुदामा की गरीबी के बारे में पता चला तो उन्होंने तीनों लोक अपने मित्र के नाम कर दिया। मित्र को लेने नंगे पांव घर के बाहर आए और अपनी गद्दी पर बिठाकर उनका सम्मान किया। मानव समाज के लिए उनकी मित्रता एक मिसाल बन गई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.