Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Hug Day 2021: इन संदेशों, फोटोज़ और स्टेट्स के जरिए दें अपने लव वन्स को वर्चुअल झप्पी

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 10:25 AM (IST)

    Happy Hug Day 2021 कोरोना का मामला है लेकिन प्यार भी जताना है और दूरी भी बनाए रखना है तो ऐसे में हग डे के दिन आप अपने लव वन्स को क्यों न वर्चुअली झप्पी दें? मैसेजेज़ भेजकर और फेसबुक वॉट्सएप स्टेट्स लगाकर।

    Hero Image
    हैप्पी हग डे ग्रीटिंग कार्ड में एक-दूसरे को हग किए कपल

    वेलैंटाइन वीक का छठां दिन हग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यानी 12 फरवरी को। जैसे रोज डे को गुलाब देकर, चॉकलेट डे पर चॉकेलट देकर, टेडी डे को टेडी देकर वैसे ही हग डे को अपने लव वन्स को गले लगाकर सेलिब्रेट किया जाता है। लव वन्स का मतलब सिर्फ लाइफ पार्टनर या गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड से ही नहीं है बल्कि इसमें हर वो शख्स शामिल है जो आपके जिंदगी में मायने रखता है और जिसे आप प्यार करते हैं। तो इस बार कोरोना के चलते भले ही आप उन्हें गले न लगा पाएं लेकिन वर्चुअल झप्पी तो दे ही सकते हैं इन प्यार भरे मैसेज़ेस को भेजकर और फेसबुक, वॉट्सएप पर स्टेट्स लगाकर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Hug Day Wishes in Hindi & English

    1. बातों बातों में दिल ले जाते हो ,

    देखते हो इस तरह कि जान ले जाते हो,

    अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,

    लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुलाते देते हो।

    Happy Hug Day 

    2. मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,

    मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

    हैप्पी हग डे!

    3. इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,

    इतना ना सताओ मेरे बाहों को,

    इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,

    आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं..

    आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में।

    हैप्पी हग डे।

    4. पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, 

    ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही हैं, 

    हो जाएं आप भी इनमें शामिल, 

    एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

    Happy Hug Day

    5. देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में, 

    जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,

    तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं, 

    बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं।

    हैप्पी हग डे।

    6. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

    कोई कहें इसे प्यार,

    मौका है खूबसूरत,

    आ गले लग जा मेरे यार।

    Happy Hug Day

    7. एक ही तमन्ना, एक ही आरजू,

    बांहों की पनाह में तेरे,

    सारी जिन्दगी गुजर जाए।

    Happy Hug Day

    8. अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,

    सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,

    दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,

    आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

     

    9. What the heart gives away is never gone,

    But kept in the hearts of others,

    From dusk to dawn.

    Hug Day you from the core of my heart

    Happy Hug day

    10. When you hug someone, its nothing,

    When someone hug you, its something,

    When you love someone and they love you back,

    Its everything.

    Happy Hug day

    Pic credit- freepik