Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Ganesh Chaturthi 2019 Wishes Facebook and Whatsapp messages: इन मंत्रों के जाप से बनाएं बिगड़े हुए काम

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 11:30 AM (IST)

    Happy Ganesh Chaturthi 2019 Wishes गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देशभर में देखने को मिलती है। इस मौके पर पूजा के साथ मंत्रों का जाप करने से बिगड़ते हुए काम ...और पढ़ें

    Hero Image
    Happy Ganesh Chaturthi 2019 Wishes Facebook and Whatsapp messages: इन मंत्रों के जाप से बनाएं बिगड़े हुए काम

    Happy Ganesh Chaturthi 2019 Wishes: आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है। इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए इसे गणेश चतुर्थी, गणेश चौथ या विनायक चतुर्थी कहते हैं। आज देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। आज से 12 सितंबर तक गणेशोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर आप आज प्रियजनों को मैसेज के साथ ये मंत्र भी भेजें, जो खुशहाल जीवन के साथ आपके बिगड़े कामों को भी बनाएंगे। 
    2 सितंबर से 12 सितंबर तक चलने वाले इस उत्सव में हर एक व्यक्ति भगवान गणपति की कृपा-दृष्टि पाने का इच्छुक रहता है। जिसके लिए पूजा-पाठ से लेकर प्रतिमा स्थापित करने तक में हर एक चीज़ का खास ध्यान रखा जाता है, जिससे अतिशुभ फल मिलता है। लेकिन इनके अलावा एक और चीज है जिसे करके आप इस दिन को शुभ बना सकते हैं वो है मंत्रो का जाप। जी हां, भगवान गणेश को विघ्नकर्ता कहा जाता है। तो नौकरी से लेकर शादी-ब्याह, बिजनेस या और भी दूसरे काम बन नहीं रहे तो इन मंत्रों का जाप फायदेमंद साबित होगा। जानेंगे इसके बारे में....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।

    विवाह में हो रही है देरी तो ये मंत्र बनाएगा आपका काम। विवाह का संयोग बनने के साथ ही मनपसंद जीवनसाथी भी मिलता है।

    ॐ गं नमः

    आर्थिक मामलों में आ रही अड़चनें दूर होती हैं, उनमें बढ़ोतरी होती है और नौकरी में आ रही समस्याओं का भी समाधान होता है। 

     गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:

    इस मंत्र के उच्चारण से काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगे और आत्मबल की प्राप्ति होगी।

    Happy Ganesh Chaturthi 2019 Wishes & Images: प्रियजनों का दिन बनाएं शुभ इन प्यार भरे मैसेज के साथ

    ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा

    काम में आ रही अड़चनों को दूर करने, आलस्य, कलह और निराशा मिटाने के लिए इस मंत्र का जाप करें।

    ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।