Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Friendship Day 2019 wishes & images: इन मैसेज और शायरी के साथ अपने यारों को करें फ्रेंडशिप डे विश

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 04 Aug 2019 10:29 AM (IST)

    Happy Friendship Day 2019 Wishes and Images दोस्तों की हमारी जिंदगी में खास जगह होती है। तो फ्रेंडशिप डे के मौके पर उन्हें इस मैसेज से कराएं स्पेशल फील।

    Happy Friendship Day 2019 wishes & images: इन मैसेज और शायरी के साथ अपने यारों को करें फ्रेंडशिप डे विश

    हर किसी को जिंदगी में सच्चे दोस्तों की बहुत जरूरत होती है क्योंकि हंसाने और मस्ती करने के अलावा आप इनके साथ अपनी उन चीज़ों को भी शेयर कर सकते हैं जो किसी और से नहीं कर करते। फैमिली के बाद सच्चे दोस्त ही होते हैं जो आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं। दोस्तों की इसी अहमियत को बताने और जताने के लिए हर साल अगस्त का पहला संडे फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है। इस साल ये 4 अगस्त को मनाया जा रहा है। आजकल हम अपने काम में और जिम्मेदारियों में इतना व्यस्त हो गए हैं कि दोस्तों से मिले हुए भी महीने हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार तो लंबे समय से बन रहे प्लांस तक पूरे नहीं हो पाते हैं और इसका नतीजा यह होता है कि आपके अजीज दोस्त आपसे खफा हो जाते हैं। तो आज आपके पास मौका है कि आप एक संदेश भेजकर अपने दोस्तों की सारी नाराजगी दूर कर सकते हैं और उन्हें यह एहसास करा सकते हैं कि वो आपके लिए कितने अहम हैं।  भारत के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया और यूएई में भी संडे को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन अपने खास दोस्तों से मिलकर उन्हें फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं। गिफ्ट्स और ट्रीट देते हैं। इसके अलावा आप उन्हें वॉट्सऐप, फेसबुक पर मैसेज भेजकर भी फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं।

    1. एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते, 

    कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते, 

    आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, 

    कौन कहता है तारे ज़मीन पर नहीं होते 

    हैप्पी फ्रेंडिशिप डे

    2. हर नज़र को एक नज़र की तलाश है

    हर चेहरे में कुछ खास है 

    आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे 

    क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है 

    Happy Friendship Day 

     

    3. भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,

    दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,

    ढूंढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,

    तलाश हमसे शुरू होकर हम पर ही ख़त्म हो जाएगी

    हैप्पी फ्रेंडिशिप डे

    4. खता मत गिन दोस्ती में,

    कि किसने क्या गुनाह किया..

    दोस्ती तो एक नशा है

    जो तूने भी किया और मैंने भी किया

    Happy Friendship Day 

     

    5. मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,

    कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता,

    दोस्त तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर

    लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

    हैप्पी फ्रेंडिशिप डे

    6. करनी है खुदा से गुजारिश

    तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले

    हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा

    या फिर कभी जिंदगी न मिले

    Happy Friendship Day 

     

    7. जिंदगी जख्मों से भरी है

    वक्त को मरहम बनाना सीख लो

    हारना तो है एक दिन मौत से

    फिलहाल दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो

    हैप्पी फ्रेंडिशिप डे

    8. लोग दौलत देखते हैं, हम इज्जत देखते हैं

    लोग मंजिल देखते हैं, हम सफर देखते हैं

    लोग दोस्ती करते हैं हम उसे निभाते हैं

    Happy Friendship Day 

     

    9. चांद को कभी अकेला न पाओगे,

    आगोश में सितारे मिल ही जाएंगे,

    कभी अगर तन्हा हो तो आंकें बंद कर लेना,

    अनजाने चेहरों में इस दोस्त को जरूर पाओगे

    हैप्पी फ्रेंडिशिप डे

    10. दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,

    दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,

    आप जैसे दोस्तों के ही सहारे,

    आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।

    Happy Friendship Day 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप