Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Chocolate Day 2022: इन प्यारे मैसेजेस के साथ बना दें अपने स्पेशल वन के दिन को खास

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 07:38 AM (IST)

    Happy Chocolate Day 2022 वैलेंटाइन वीक के चॉकलेट डे को यादगार बनाने के लिए गिफ्ट और चॉकलेट्स के साथ ही यहां दिए मैसेज़ और शायरी भी हैं काफी यूजफुल। जो भर देंगे आपके दिन में अलग तरह की मिठास।

    Hero Image
    हाथ में चॉकलेट का डिब्बा थामे युवती

    Valentine Week का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन अपने चाहने वालों को लोग चॉकलेट का तोहफा देते हैं। साथ ही मैसेज़ और शेरों-शायरी भी भेजते हैं। तो आप भी अपनों के दिन को इन प्यार भरे मैसेज से बना सकते हैं यादगार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chocolate Day wishes in hindi

    1. मिठास भरी हुई हर ओर है,

    लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,

    ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,

    जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है

    Happy Chocolate Day

    2. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

    आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

    ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए,

    मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।

    Happy Chocolate Day

    3. दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक..

    तुम उसमें ड्राई फ्रिउट्स का तड़का…

    लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी ….

    अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी।

    Happy Chocolate Day

    4. मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

    Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

    रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि

    मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम।

    Happy Chocolate Day

    5. आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ,

    मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ..

    कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में,

    आज तो हमें अपने गले से लगाओ….

    Happy Chocolate Day 2022

    6. लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,

    देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,

    जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,

    हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।

    Chocolate Day 2022

    7. त्यौहार प्यार का आया है,

    संग अपने खुशियां लाया है,

    ना रहे कोई भी रंग फीके,

    कर लेते हैं पहले कुछ मुंह मीठा।

    Happy Chocolate Day

    8. आपके जीवन में भरे,

    खुशियां अपार ऐसे,

    खूब भरी होती है मिठास,

    चॉकलेट में जैसे।

    9. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,

    करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,

    मतलब ये नहीं के रोज याद करना,

    बस याद रखना उस वक्त

    जब अकेले अकेले Dairy-milk खाओगे।

    10. रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,

    जिसमें मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,

    जो अलग अलग चॉकलेट में होता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner