Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Chocolate Day 2021: दिन को यादगार बनाने के लिए बेहतरीन हैं ये गिफ्ट ऑप्शन्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 07:24 AM (IST)

    Happy Chocolate Day 2021 चॉकलेट डे के मौके पर वैसे तो चॉकलेट्स से भरा बॉक्स देकर आप पार्टनर के अलावा किसी भी खुश कर सकते हैं लेकिन रोमांटिक और कुछ डिफरेंट करना चाहते हैं तो इन ऑप्शन्स को भी कर सकते हैं ट्राय।

    Hero Image
    रेट्रो लुक में गिफ्ट पाकर खुश होती युवती

    गिफ्ट लेना किसे पसंद नहीं होता और किसी खास मौके पर इसे पाने की तो खुशी ही अलग होती है। वेलैंटाइन वीक में आज मौका है चॉकलेट डे का, जिस दिन लोग एक-दूसरे को चॉकलेट देकर खुश होेते हैं और अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हैं। लेकिन इस मौके को ऐसे ही न जाने दें। कुछ गिफ्ट्स देकर इसे यादगार बना सकते हैं। तो आज के लिए क्या देना रहेगा बेस्ट, आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चॉकलेट बुके

    सुनकर चौंकने या ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, अलग-अलग तरह चॉकलेट्स लेकर उसका बुके तैयार करें या करवाएं। इसमें आप कैंडीज़ और टॉफीज़ को भी शामिल कर सकते हैं। थोड़ा और क्रिएटिव लुक देना चाहते हैं तो चॉकलेट्स के साथ फ्लॉवर भी इसमें एड कर लें। 

    चॉकेलट केक

    अगर आपकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड केक, पेस्ट्री के शौकीन हैं तो उन्हें इसकी की ट्रीट दें। इसे कस्टमाइज़ करवाना ही ज्यादा बेहतर रहेगा। कोई फोटो, शेप की मदद से आप केक को क्रिएटिव ट्विस्ट दे सकते हैं। 

    चॉकेलट कुकीज़

    हेल्थ कॉन्सियस लोगों को कुकीज़ गिफ्ट करने का आइडिया रहेगा बेस्ट। जिसमें आप चॉकलेट वाली तरह-तरह की कुकीज़ को रख सकते हैं। कुकीज़ का स्वाद भी ज्यादातर लोगों को पसंद होता है।

    चॉकलेट लिपस्टिक

    चॉकलेट की खुशबू लिए हुए किसी पसंदीदा कलर की लिपस्टिक गर्लफ्रेंड के लिए खरीद सकते हैं। जिसे वो जितनी बार लगाएंगी उसकी खुशबू आपका एहसास कराएगी।

    चॉकलेट मॉयस्चराइज़र

    इसकी खुशबू भी तन और मन को ताजा कर देती है। वैसे तो शायद ही किसी लड़की को चॉकलेट पसंद नहीं होती लेकिन अगर आपकी गर्लफ्रेंड उनमें से एक है तो उसे चॉकलेट बॉक्स, केक या पेस्ट्री गिफ्ट करने की जगह चॉकलेट वाला मॉयस्चाइज़र गिफ्ट करें। जिसे स्योर वो यूज़ करेंगी और आपके पसंद की तारीफ भी होगी। 

    चॉकलेट परफ्यूम

    परफ्यूम का ऑप्शन है गर्लफ्रेंड के लिए एकदम बेस्ट। जिसकी जरूरत लगभग रोज़ाना ही होती है। तो क्यों न इस बार चॉकलेट्स के साथ भीनी खुशबू वाला परफ्यूम भी गिफ्ट कर दें।

    Pic credit- freepik 

    comedy show banner
    comedy show banner