Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    April Fool Shayari: इन मज़ेदार चुटकुलों व शायरी से करें दोस्तों व यारों के साथ मस्ती-मजाक

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 09:52 AM (IST)

    Shayari Hindi On 1st April Fools Day दोस्तों ही नहीं आज के दिन आप ऐसे लोगों के साथ भी मजाक कर सकते हैं जिन्हें आप जानते नहीं क्योंकि आज का दिन ही Fool दिवस के रूप में मनाया जाता है।

    Hero Image
    April Fools Day Shayari: प्रियजनों को भेज़ें ये मजेदार शायरी

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क April Fool Shayari: 1 अप्रैल को पूरी दुनिया में अप्रैल फूल दिवस मनाया जाता। इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ प्रैंक और मजाक करते हैं। इस दिन की शुरुआत 1582 में फ्रांस में हुई थी जब फ्रांस जूलियन कैलेंडर से ग्रेगोरियन कैलेंडर में बदला था। लोगों को उल्लू बनाकर एक अलग ही मजा और चेहरे पर हंसी आ जाती है। तो इस दिन इन मजेदार शायरी, चुटकुलों और मैसेज़स से करें लोगों का मूड हलका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इन लड़कियों से दिन लगाना एक भूल है,

    इनके पीछे इतना भागना फिजूल है,

    जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया 'I Love You'

    तो समझ जाना उस दिन 'April Fool' है।

    Happy April Fool Day

    2. दिल में दर्द,

    दर्द में यादें,

    यादों में बिता कल, जो पुकारे तुझे हर पल

    वो कमसिन सी कली तू

    वो खिलखिलाती फुलझड़ी तू

    जब भी ख्वाब में आती है,

    मां कसम चुड़ैल भी सुंदर लगने लगती है।

    Happy April Fool Day

    3. आज मुझे एश्वर्या राय का खत मिला,

    लिखा था मुझे हीरो के लिए चुना गया,

    यारो मेरी तो लॉटरी निकल पड़ी,

    मैंने पहली मुंबई की ट्रेन पकड़ी,

    गया मैं फिल्म हाउस,

    जहां बैठा था एक माउस,

    उसे मैंने अपनी कथा सुनाई,

    उसने जोरों से आवाज लगाई,

    भाई रे भाई बकरा फंस गया और मुझे बिगेस्ट अप्रैल फूल का खिताब दिया गया।

    Happy April Fool Day

    4. जब तुम आइने के पास जाते हो,

    तो आइना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल,

    जब तुम आइने से दूर जाते तो आइना कहता है April Fool April Fool

    Happy April Fool day

    5. इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,

    यूं तो हम सबको उल्लू बनाते हैं लेकिन आप थोड़े जल्दी बन जाते हैं।

    Happy April Fool

    6. चांद तारों को देखकर कुछ याद आया,

    खिलते गुलाब को देखकर कुछ आया,

    यूं दिमाग पर जोर न लगा ए दोस्त,

    अप्रैल फूल के दिन सबसे पहले आपका नाम याद आया।

    Happy April Fool Day

    7. इन हसीनों से रस्मे वफा और दिल लगाना सरासर भूल है,

    जिस दिन ये इकरार कें मोहब्बत का, समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।

    Happy Fool Day

    8. तुझे रब ने बनाया कितना सोना,

    जी करे देखता रहूं,

    तुझे अप्रैल फूल बनाऊं और हंसता रहूं।

    Happy April Fool 

    9. आप बागों के सबसे हसीं फूल हैं,

    हम तो बस आपके पैरों की धूल हैं,

    अब ज्यादा गुरूर मत करना क्योंकि आज April Fool है।

    Happy April Fool Day

    10. आप अच्छे हो,

    ईमानदार हो,

    संस्कारी हो,

    सुंदर हो,

    सुशील हो,

    प्यारे हो,

    खूबसूरत हो,

    दिमाग वाले हो,

    पता करो कि आज ये अफवाह कौन फैला रहा है।

    Happy April Fool Day