Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy April Fools Day: इन मज़ेदार और फनी मैसेज के ज़रिए दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें 'अप्रैल फूल'!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 11:45 AM (IST)

    Happy April Fools Day Images Gif Quotes Messages Whatsapp Status in Hindi आज दुनिया के हर कोनो में अप्रैल फूल्ड डे यानी मूर्ख दिवस मनाया जा रहा है। यह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Happy April Fools Day 2022: इस मैसेज के ज़रिए दें अप्रैल फूल की बधाई

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। April Fools Day 2022: एक अप्रैल को हर साल दुनिया के सभी देशों में अप्रैल फूल मनाया जाता है। इसे अप्रैल फूल्स डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग शरारत के मूड में ज़्यादा रहते हैं और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों पर प्रैंक्स करने के बहाने ढूंढ़ते हैं। इस दिन का खासतौर पर उन लोगों को इंतज़ार रहता है, जिन्हें दूसरों को बेवकूफ बनाने में काफी मज़ा आता है। ये लोग कई दिन पहले ही प्रैंक्स की प्लानिंग कर लेते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन ऐसे मज़ाक किए जाते हैं, जिससे नुकसान न हो। जिन लोगों के साथ मज़ाक होता है वे भी इसे हल्के में ही लेते हैं। इसके अलावा दोस्त और परिवार के लोग आपस में सोशल मीडिया के ज़रिए भी एक दूसरे को मज़ाकिया मैसेज या जोक्स भेजते हैं। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को क्या मैसेज भेजेंगे को परेशान न हों और जल्दी से नीचे दिए गए मज़ेदार मैसेज सभी को अप्रैल फूल्स डे विश करें।

    लगा जैसे के तुम आए हो

    दरवाजे पर किसी की आहट-सी हुई

    तो लगा जैसे के तुम आए हो

    अब तुम ही बताओ

    क्या तुम किसी भूत से कम हो?

    Happy April Fool's Day!

    आपकी तारीफ क्या करूं

    आप तो ‘ICE’ की तरह कूल हैं

    आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है

    अब ज्यादा नाराज मत होना

    क्योंकि आज अप्रैल फूल है

    Happy April Fool's Day!

    ऐसा दोस्ताना हमारा

    मैं कस्ती तू किनारा

    मैं धनुष तू तीर

    मैं मटर तू पनीर

    मैं राजमा तू खीर

    मैं हॉट तू कूल

    मैं अप्रैल तू फूल

    Happy April Fool's Day!

    जब तुम आईने के पास जाते हो

    तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल

    जब तुम आईने से दूर जाते हो

    तो आईना कहता है

    April Fool April Fool!

    दिल में दर्द

    दर्द में यादें

    यादों में बिता कल

    जो पुकारे तुझे हर पल

    वो कमसिन सी कली तू

    वो खिलखिलाती फुलझड़ी तू

    जब भी ख्वाब में आती हैं

    मां कसम चुड़ैल भी सुंदर लगने लगती हैं।

    Happy April Fool's Day!

    इस कदर हम आपको चाहते हैं

    कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं

    यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं

    लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं

    Happy April Fool's Day!