Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy April fool day 2020: अपने प्रियजनों को करें विश प्यार और मस्ती भरे मैसेज के साथ

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 11:27 AM (IST)

    Happy April Fool Day 2020 वैसे तो इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं लेकिन कोरोना के चलते अभी मिलना-जुलना पॉसिबल नहीं तो इन प्यार भरे मैसेज से करें सबको विश।

    Happy April fool day 2020: अपने प्रियजनों को करें विश प्यार और मस्ती भरे मैसेज के साथ

    पहली बार अप्रैल फूल डे कब मनाया गया इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि फ्रेंच कैलेंडर में होने वाला बदलाव भी अप्रैल फूल डे मनाने का कारण हो सकता है। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय की एनी से सगाई के कारण अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। कुछ लोग इसे हिलारिया त्यौहार से भी जोड़ कर देखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल फूल को अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। जहां आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन में ये दोपहर तक मनाया जाता है। जिसके पीछे वजह है कि यहां के अखबार केवल सुबह के अंक में मुख्य पेज पर अप्रैल फूल डे से जुड़े विचार रखते हैं। जबकि कुछ देशों- जापान, रूस, आयरलैंड, इटली और ब्राजील में पूरे दिन अप्रैल फूल डे मनाया जाता है।

    April fool Day wishes

    1. ऐसा दोस्ताना हमारा
    मैं कस्ती तू किनारा
    मैं धनुष तू तीर 
    मैं मटर तू पनीर
    मैं राजमा तू खीर
    मैं हॉट तू कूल
    मैं अप्रैल तू फूल

    2. दिल में दर्द 
    दर्द में यादें 
    यादों में बिता कल 
    जो पुकारे तुझे हर पल 
    वो कमसिन सी कली तू 
    वो खिलखिलाती फुलझड़ी तू 
    जब भी ख्वाब में आती हैं 
    मां कसम चुड़ैल भी सुंदर लगने लगती हैं।

    3. याद है हम पहले कहां मिले थे
    ट्रैन रूकी
    खिड़की खुली
    नज़रों से नज़रे मिली और आपने कहा
    अल्लाह के नाम पर कुछ दे दे बाबा

    4. जब तूफान में बादल फटा तो मुझे कुछ याद आया 
    जब मंदिर का घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया 
    अरे यूं दिमाग पर ज़ोर ना लगाओ दोस्तों 
    अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा नाम याद आया।

    5. कितना सोना तैनू रब ने बनाया

    वाह वाह
    कितना सोना तैनू रब ने बनाया
    वाह वाह
    मैंने तैनू सुबह सबसे पहले उल्लू बनाया।

    6. खुश तो बहुत होगे तुम
    बात ही कुछ ऐसी है
    1 अप्रैल जो है आज
    दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी
    और क्यों न हो, साल में 1 ही तो दिन आता है जो
    होता है सिर्फ तुम्हारे नाम

    7. फूल से फूल ने
    फूलों की फुलवारी में
    फूल के साथ विश किया
    You are the most beautifool, Colorfool & beautifool
    सभी Fools के बीच
    हैप्पी अप्रैल फूल डे

    8. आपकी तारीफ क्या करूं
    आप तो 'ICE' की तरह कूल हैं
    आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
    अब ज्यादा नाराज़ मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है
    हैप्पी फूल्स डे

    9. इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है
    इनके पीछे इतना भागना फिज़ूल है
    जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया 'I Love You'
    तो समझ जाना उस दिन 'April Fool' है
    हैप्पी फूल्स डे

    10. गुलाब का फूल बाग़ में खिल रहा है
    कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
    जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है
    और अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा 'sms' पढ़ रहा है
    हैप्पी फूल्स डे