तीन प्रखंडों के विद्यालयों में छह रुपये प्रति अंडा आपूर्ति का निर्देश
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की घोषणा को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से जिले के तीन प्रखंडों बसिया कामडारा और पालकोट के विद्यालयों में छह रुपये प्रति अंडा के दर से खरीद करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार द्वारा बुलायी गयी बैठक में यह फैसला लिया गया।

जागरण संवाददाता, गुमला : जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की घोषणा को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से जिले के तीन प्रखंडों बसिया कामडारा और पालकोट के विद्यालयों में छह रुपये प्रति अंडा के दर से खरीद करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार द्वारा बुलायी गयी बैठक में यह फैसला लिया गया। जेएसएलपीएस ने अंडा आपूर्ति योजना के तहत बुलायी गई यह बैठक न्यू आइटीडीए भवन के सभागार में हुई। मनीष कुमार ने इन तीनों प्रखडों से आए प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को राज्यस्तर पर निर्धारित छह रुपये प्रति अंडा के दर से आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बसिया के भागीडेरा स्थित फेडरेशन ग्रामीण अंडा उत्पादक स्वालंबी सहकारिता समिति द्वारा यह कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि बसिया प्रखंड के अलावे कामडारा और पालकोट में भी पांच और छह स्थानों पर ड्राप एंड पिकअप प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा। जहां से अंडों की आपूर्ति विद्यालयों में की जाएगी। प्रथम चरण में इन तीन प्रखंडों का चयन किया गया है जबकि अन्य प्रखंडों में दूसरे चरण में यह कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने अंडा आपूर्ति कर्ताओं को समय पर भुगतान करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को स्वालंबी और सशक्त बनाने का काम कर रही है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविद सिंह, जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक, डीपीओ आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।