Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Purnima 2019 Wishes: प्रिय गुरुजनों को Whatsapp और Facebook पर इन मैसेज से करें विश

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jul 2019 03:21 PM (IST)

    Guru Purnima 2019 Wishes जीवन का सही पाठ पढ़ाकर अच्छा इंसान बनाने में गुरु की भूमिका बहुत ही खास होती है तो गुरु पूर्णिमा पर्व के दिन हम उनके प्रति अपना आभार जता सकते हैं कुछ ऐसे।

    Guru Purnima 2019 Wishes: प्रिय गुरुजनों को Whatsapp और Facebook पर इन मैसेज से करें विश

    Guru Purnima 2019: इंसान के जन्म के साथ ही मां के रूप में उसे अपना पहला गुरु मिलता है। जिनका ज्ञान भले-बुरे के साथ उसे अच्छा इंसान बनाने में भी मदद करता है। बढ़ते जीवन के साथ गुरु भी बदलते रहते हैं लेकिन उनका उद्देश्य एक ही होता है। और इसका जितना अनुसरण हम करेंगे, जीवन उतना ही सफल और आनंदमय हो जाएगा। 
    गुरु पूर्णिमा का पर्व भारत की ज्यादातर जगहों पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पौराणिक गाथा के अनुसार, महान गुरु ऋषि व्यास के नाम पर इस पर्व को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन शिष्य अपने गुरुओं को गुरुदक्षिणा स्वरूप भेंट और उपहार देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Purnima 2019 Wishes & Greetings

    धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना 
    गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
    गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

    जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
    जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
    जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, 
    वो गुरु तो सबसे महान होता है।
    Happy Guru Purnima

     

    हीरे की तरह तराशा गुरु ने
    जीवन को आसान बनाया गुरु ने
    अंदर विश्वास जगाकर तुम भी
    अपने आप को धनवान करो
    गुरु पूर्णिमा की बधाई!

    शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार!
    अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार!!
    माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार!
    श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार!!
    गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

    करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,
    तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई!
    गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

    गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
    हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
    बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
    बनाये रखना अपना प्यार।
    Happy Guru Purnima

     

    हमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया, आप उसे छूटने न देना।
    गुरुदेव आपकी याद का दामन, आप कभी छूटने न देना।
    हमारी हर सांस में आप और आपका ही नाम रहे।
    हमारी प्रीति की यह डोरी,आप कभी टूटने न देना॥
    गुरु पूर्णिमा की बधाई!

    गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
    दुनिया के गम से मुझे अंजान बना दिया
    ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे अच्छा इन्सान बना दिया!
    शुभ गुरु पूर्णिमा

    बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार,
    सर पर होता जब गुरु का हाथ!
    तभी बनता जीवन का सही आकर,
    गुरु ही सफल जीवन का आधार!! 
    गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

    अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
    कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
    हैप्पी गुरु पूर्णिमा

    गुरु हमारे पथ प्रदर्शक होते हैं जिनकी राह पकड़कर हम जीवन के हर पड़ाव पर पड़ने वाली कठिनाईयों का सामना सूझ-बूझ से कर सकते हैं। तो ये हमारा कर्तव्य है हमेशा गुरुओं का सन्मान करें।