Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Global Family Day 2023: साल के पहले दिन क्यों मनाया जाता है वैश्विक परिवार दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 12:33 PM (IST)

    काफी इंतजार के साथ ही नए साल का आगाज हो चुका है। हालांकि नए साल के साथ ही आज वैश्विक परिवार दिवस भी मनाया जा रहा है। विश्व में शांति स्थापित करने के म ...और पढ़ें

    Hero Image
    हर साल एक जनवरी को क्यों मनाया जाता है वैश्विक परिवार दिवस

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Global Family Day 2023: दुनियाभर में आज लोग नए साल की पहली सुबह का आनंद उठा रहे हैं। लोग अपने दोस्तों,परिवार और करीबी लोगों के इस खास दिन का जश्न मना रहे हैं। नए साल के साथ ही साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को वैश्विक परिवार दिवस भी मनाया जाता है। हर साल एक जनवरी को मनाए जाने वाले इन दिवस के जरिए परिवारों के माध्यम से राष्ट्रों और संस्कृतियों में एकता, समुदाय और भाईचारे की भावना पैदा करता है। दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है कि एक परिवार का निर्माण हो, ताकि विश्व में शांति की स्थापना होने के साथ ही हिंसा भी कम की जा सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक परिवार दिवस का इतिहास

    वैश्विक परिवार दिवस की उत्पत्ति दो पुस्तकों में हुई थी। पहली 1996 में अमेरिकी लेखकों स्टीव डायमंड और रॉबर्ट एलन सिल्वरस्टीन द्वारा लिखित 'वन डे इन पीस, 1 जनवरी, 2000' नामक बच्चों की किताब थी। वहीं, दूसरी किताब अमेरिकी शांति कार्यकर्ता और लेखक लिंडा ग्रोवर का 1998 का ​​यूटोपियन उपन्यास 'ट्री आइलैंड: ए नॉवेल फॉर द न्यू मिलेनियम' थी। विशेष रूप से ग्रोवर ने 1 जनवरी को शांति के वैश्विक दिवस के रूप में स्थापित करने काफी अहम भूमिका निभाई थी। इन किताबों के विचारों के आधार पर ही 1997 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1 जनवरी को शांति का एक दिन मनाने की घोषणा की।

    बाद में 1999 में संयुक्त राष्ट्र और इसके सदस्य देशों ने पहली बार वैश्विक परिवार दिवस मनाया गया। इस दिवस की सफलता को देखते हुए साल 2001 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया गया। इसके बाद से हर साल एक जनवरी को वैश्विक परिवार दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। नए साल की शुरुआत के साथ ही इस दिन को मनाने का मकसद एक ऐसे समाज की स्थापना करने का प्रयास है, जहां सिर्फ शांति हो।

    वैश्विक परिवार दिवस का मकसद

    वैश्विक परिवार दिवस को हर साल एक जनवरी को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के सभी देशों, धर्मों के बीच शांति की स्थापना करते हुए युद्ध और अहिंसा को टालना है। साथ ही यह भी कोशिश है कि आपसी मतभेदों को बात-चीत के जरिए से निपटाया जाए और एक शांतिपूर्ण समाज की स्थापना की जा सके। इस दिन के लिए परिवार को काफी अहम माना गया है, क्योंकि परिवार के जरिए ही विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है।

    वैश्विक परिवार दिवस की थीम

    हर दिवस और उत्सव को मनाने का अपना अलग इतिहास और महत्व होता है। साथ ही अलग-अलग तरह के इन दिवस को हर साल किसी खास थीम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में बात करें वैश्विक परिवार दिवस की इस साल की थीम की तो, इस वर्ष इस दिवस के लिए "परिवार एक साथ: एक उज्जवल भविष्य के लिए लचीलापन निर्माण" थीम तय की गई है। इससे पहले पिछले साल इसे "परिवार और नई प्रौद्योगिकियां" थीम से साथ मनाया गया था।

    Picture Courtesy: Freepik