Bhai Dooj 2022: इस बार भाई दूज पर भाई को दें हेल्दी गिफ्टिस, जिससे बन जाएगी उनकी सेहत
Bhai Dooj 2022 Gift Ideas दिवाली के पर्व के बाद भाई दूज का त्योहार भी आता है। इस साल भाई दूज का पर्व 26 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज के पर्व का भी बड़ा महत्व होता है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Bhai Dooj 2022 Gift Ideas: दिवाली के पांच दिन के पर्व में भाई दूज भी मनाया जाता है। यह दिवाली के तीसरे दिन बनता है। हालांकि, इस बार सूर्य ग्रहण लगने के कारण भाई दूज दो दिन बाद यानी 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन की तरह भाईदूज भी भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को मनाता है।
भाई के होने का मतलब एक ही एक ही समय में अपने सबसे अच्छे दोस्त और अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ रहने जैसा। वे आपकी हर बदमाशी में साथी होते हैं और आपके जिंदगी में वो शख्स भी जो आपको एक बेहतर इंसान बनने का रास्ता भी दिखाते हैं। तो आइए इस साल भाई दूज के मौके पर भाइयों के लिए बेहतरीन तोहफे के साथ अपनी आजीवन दोस्ती का जश्न मनाएं।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि लड़कों के लिए गिफ्ट तय करना कितना मुश्किल होता है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऑप्शन्स, जो आपकी इस मुश्किल को कुछ आसान बना सकते हैं।
1.एक्टिविटी ट्रेकर
आज के जीवन में सेहत ही सब कुछ हो गई है, इसलिए अपनी फिटनेस का ट्रेक रखना भी ज़रूरी है। आप चाहें तो अपने भाई को एक्टिविटी ट्रेक करने के लिए स्मार्ट वॉच तोहफे में दे सकती हैं। यह स्टेप्स काउंट करने के साथ, हार्टबीट को मॉनीटर करता है और भाई दूज के लिए परफेक्ट गिफ्ट है।
2. बियर्ड ऑयल
अगर आपका भाई दाढ़ी मेनटेन करता है, तो आप उसे तोहफे में बियर्ड ऑयल दे सकती हैं। यह दाढ़ी के बालों को मुलायम और हेल्दी रखने के साथ स्टाइलिंग में भी मदद करता है। आपके भाई को यह तोहफा ज़रूर पसंद आएगा।
3. हेडफोन्स
नॉइस कैंसलिंग हेडफोन्स आपके भाई के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है। आपके आसपास के शोर को बिल्कुल ख़त्म करने वाला ये हेडफ़ोन, सामान्य हेडफ़ोन से पूरी तरह से अलग होता है। इसमें पैडिंग की जगह माइक्रोफोन होता है, जो आपके आसपास के शोर को पहचानता है और हेडफोन्स उससे अलग साउंड बजाते हैं ताकि वो शोर बिल्कुल न सुनाई दे।
4. कस्टम मेड कप्स
क्या आपके भाई को कॉफी या चाय पीने का ज़्यादा पीने का शौक है। तो एक कस्टम मेड कप उनके लिए अच्छा गिफ्ट रहेगा। आप कप में कस्टमाइज़्ड संदेश भी लिखवा सकते हैं।
5. साइकिल
इस भाई दूज पर क्यों न अपने भाई को तोहफे में एक साइकिल दें। साइकिल रोज़ाना चलाना सेहत के लिए अच्छा भी होता है।
6. गिफ्ट वाउचर
अगर आपको अपने भाई के पसंदीदा ब्रैंड के बारे में पता है, तो आप वहां से उनके लिए एक गिफ्ट वाउचर भी खरीद सकती हैं। अगर आप किसी गिफ्ट के बारे में नहीं सोच पा रहीं, तो उनको गिफ्ट कार्ड दिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।