Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के मौके पर इन तरीकों से करें घर, मंदिर और पंडाल की सजावट

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 11:27 AM (IST)

    Ganesh Chaturthi 2022 आज यानी 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी पर्व की शुरूआत हो चुकी है जो 10 दिनों तक मनाया जाएगा। आज के दिन लोग घर में गणपति की मूर्ति की स्थापना करते हैं। पंडाल और झांकियां बनाते हैं तो इनकी सजावट के लिए यहां से लें आइडियाज।

    Hero Image
    Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2022: गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें घर और मंदिर की सजावट

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ganesh Chaturthi 2022: शुरू हो चुका है आज से 10 दिनों का गणेशोत्सव, जिसकी धूम चारों ओर देखने को मिलती है। लोग अपने घरों में गणपित बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं। रोजाना उनकी पूजा-अर्चना करते हैं, भोग लगाया जाता है और 10 दिनों बाद गाने-बजाने के साथ उन्हें विदा किया जाता है। 31 अगस्त से शुरू हुआ गणेश उत्सव 9 सितंबर 2022 को समाप्त होगा। तो अगर आप भी घर ला रहे हैं गणपति बप्पा को, तो उन्हें स्थापित करने वाली जगह को सजावट की भी जरूरत होगी। तो यहां दिए गए आइडियाज कर सकते हैं इसमें आपकी मदद। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. फूलों से सजावट

    View this post on Instagram

    A post shared by Decor and event stylist 🧿 (@evenssion)

    गुलाब, गेंदा, अलग-अलग रंगों वाले सदाबहार के फूलों से सजाएं गणपति बप्पा का दरबार। फूलों की लड़ियां, माला बनाकर मंदिर को सजा सकते हैं। फूल के अलावा इनकी पत्तियों का इस्तेमाल भी सजावट के लिए किया जा सकता है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by ganpati Bappa © || India 🇮🇳 || (@bappa_maza_morya.official)

    2. कलरफुल दुपट्टे से सजावट

    View this post on Instagram

    A post shared by Sabकुछ (@sab_kuch_eventplanner_balloon)

    पंडाल, घर में स्थित मंदिर को सजाने के लिए आप अलग-अलग रंगों के दुपट्टों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मूर्ति के पीछे की जगह किसी डार्क दुपट्टे से कवर करें और अगल-बगल की सजावट के लिए कलरफुल दुपट्टे लें। 

    3. एलईडी लाइट्स से सजावट

    View this post on Instagram

    A post shared by MBA Balloon Wala (@mbaballoonwala)

    मार्केट में आजकल कई तरह की एलईडी लाइट्स हैं जिनसे आप घर की खूबसूरती मिनटों में बढ़ा सकते हैं। तो क्यों न इस बार बप्पा के दरबार को भी सजाने में इन लाइट्स की ही मदद लें। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sachin Nagotkar (@sachinarunnagotkar)

    4. रंगोली बनाएं

    View this post on Instagram

    A post shared by Khushbu Mishra (@khushbu_creative_corner)

    त्योहार पर घरों में रंगोली बनाने की परंपरा पुरानी है। तो घर में जिस स्थान पर मूर्ति की स्थापना की गई है वहां आप रंगों, चावल के आटे या फूलों से रंगोली भी बना सकते हैं। जो बढ़ा देगी उस जगह की शोभा।

    5. लास्ट मिनट डेकोरेशन आइडिया

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpi( DIY/Home and garden decor/Plants) (@shilpshilpabhii)

    तो इन आइडियाज़ से आप मिनटों में सजा सकते हैं गणपति बप्पा का दरबार।