Father's Day: डैड के साथ आपकी बॉन्डिंग को स्ट्रॉन्ग बनाने में काम आ सकते हैं ये टिप्स
Fathers Day ऐसा देखा जाता है कि पापा के साथ बेटियों का रिलेशन ज्यादा मजबूत होता है वो हर टॉपिक पर उन्हें बात कर लेती हैं लेकिन बेटे ये नहीं कर पाते। तो अगर आप भी डैड के साथ अपनी बॉन्डिंग को स्ट्रॉन्ग बनाना चाहते हैं तो पढ़ें ये लेख।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Father's Day: पापा के साथ बच्चों का वैसा रिलेशन नहीं होता जैसा मां के साथ, शायद इसी वजह से मदर्स डे जैसी धूम फादर्स डे को देखने को नहीं मिलती। लेकिन हां, बदलते वक्त के साथ अब डैड के साथ भी बच्चों की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इसका कुछ श्रेय हमारे टीवी सीरियल्स और मूवीज़ को भी जाता है। लेकिन अगर अभी भी आप उन बच्चों में शामिल है जिन्हें पापा से कोई भी बात करने से पहले बहुत ज्यादा सोचना पड़ता है, पापा के सामने आते ही घबराहट होने लगती है तो यहां दिए गए टिप्स पर करें गौर, जो आ सकते हैं आपके बहुत काम।
एक साथ वक्त बिताएं
साथ टीवी देखना, कॉफी पीना, न्यूजपेपर पढ़ना या फिर वर्कआउट करना जैसी कई एक्टिविटीज़ हैं जिन्हें आप अपने डैड के साथ कर सकते हैं और उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां तक कि साथ डिनर या लंच करने का भी ऑप्शन भी बहुत हेल्पफुल साबित होता है।
कॉमन टॉपिक पर बात करें
आपने देखा होगा कि जब दो लोग एक जैसी रुचि रखते हैं जो उनकी बातचीत खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। वो घंटों उस टॉपिक पर बात कर सकते हैं और उनके बीच की बॉन्डिंग भी अलग ही नजर आती है, तो आप भी अगर अपने डैड के साथ रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग बनाना चाहते हैं तो किसी ऐसे सब्जेक्ट के बारे में बातचीत करें जिसमें आप दोनों ही एंजॉय करें फिर चाहे वो स्पोटर्स हो, पॉलिटिक्स, ट्रैवलिंग या फिर कुकिंग। यकीन मानिेए ये बहुत ही अच्छा आइडिया है डैड के साथ बॉन्डिंग को अच्छा बनाने का।
एंजॉयमेंट के तरीके ढूंढें
अगर आपके डैड को फोटोग्राफी, गॉर्डनिंग, ट्रैवलिंग, फिशिंग या पेंटिंग का शौक है लेकिन बिजी होने की वजह से वो काफी समय से ये सब नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें बूस्ट करें इन्हें फिर से शुरू करने के लिए। फादर्स डे रविवार को है जिस दिन ज्यादातर लोग काम से फ्री होते हैं तो यही सही मौका है उनसे उनकी इन स्किल्स के बारे में जानने, सीखने के साथ एंजॉयमेंट का और सबसे जरूरी अपनी आपस की बॉन्डिंग को स्ट्रॉन्ग बनाने का।
सलाह लें
उन चीज़ों पर भी बात करें जो आपके लाइफ के लिए जरूरी है। करियर, एजुकेशन, रिलेशनशिप ऐसे कई टॉपिक्स हैं जिन पर आप मां से ही नहीं पापा से भी खुलकर बात कर सकते हैं और उनसे सलाह-मशविरा ले सकते हैं। इससे उन्हें अच्छा भी लगेगा और डैड के साथ आपकी रिलेशनशिप भी अच्छी होगी।
Pic credit- pexels
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।