वार्डरोब में बहुत दिनों तक रखें कपड़े भी हो सकते हैं खराब, इन आसान तरीकों से करें उनकी देखभाल
ऑफिस जाना और घूमना-फिरना बंद होने के चलते भले ही वार्डरोब में रखें कपड़ों का इस्तेमाल नहीं हो रहा लेकिन इन्हें चेक करते रहना जरूरी है क्योंकि इनमें भी कई बार फंगस लग सकती है।
वैसे तो बदलते मौसम के साथ हम अपने वॉर्डरोब की सेटिंग करते हैं। लेकिन जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से उन आउटफिट्स का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद है जिन्हें अक्सर हम ऑफिस, पार्टी और शादी-ब्याह में पहनते थे। तो घर में रहते हुए बेशक आपके पास बहुत सारा काम होगा लेकिन उसी बीच एक नजर अपने वार्डरोब पर भी डालें। गंदे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालें और बहुत दिनों से एक ही फोल्ड में पड़े कपड़ों को धूप दिखाकर वापस से उन्हें तह करके रख दें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इनमें भी फंगस लगने की पूरी-पूरी संभावना होती है जिससे आपके महंगे कपड़े खराब हो सकते हैं। तो जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जो वॉर्डरोब को साफ और व्यवस्थित रखने में करेंगे आपकी मदद।
1. वुडन यानि लकड़ी की वॉर्डरोब को बीच-बीच में थोड़ी देर खोल दें जिससे उसमें हवा की आवाजाही हो सके। ऐसा करने से कपड़ों से बदबू आने की समस्या दूर हो आएगी।
2. महंगी, डिज़ाइनर ड्रेसेज़ और साडिय़ों को प्लास्टिक बैग में रखकर अलमारी में रखें। ऐसा करने से कपड़े लंबे समय तक पहनने लायक बने रहेंगे। बार-बार आयरन करने की प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलेगा।
3. वॉर्डरोब में कपड़े रखने से पहले अलमारी में पेपर या सिलिकॉन मैट बिछाएं। इसके बाद सभी कपड़ों को धोकर अच्छी तरह सुखाएं। सुखाए गए सभी कपड़ों को आयरन करने के बाद सेट करें।
4. कपड़ों को फंगस, नमी और सीलन से सुरक्षित रखना है तो वॉर्डरोब में नैप्थलिन बॉल्स डाल दें। इससे कपड़ों में बदबू नहीं आती। आप चाहें तो अलमारी में एंटी-फंगल टैब्लेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. इस्तेमाल हो या न हो हम में से ज्यादातर लोगों की वार्डरोब ऐसी होती है कि उसे खोलते ही सारे कपड़े और रखा सामान खुद के ऊपर गिर जाए। इससे बचने के लिए अलमारी में रखे जाने वाले सामान की एक सूची बना लें। पार्टी वेयर्स अलग, वेडिंग वेयर्स अलग और ऑफिस वेयर्स अलग। इससे अलमारी व्यवस्थित नजर आएगी और किसी सामान को ढूंढ़ने में आपका वक्त भी बर्बाद नहीं होगा।
6. आयरन करने वाले कपड़ों की तह बनाकर अलमारी में एक कोने में सेट बनाएं। हैंगर वाले कपड़ों को टांग दें। इससे वॉर्डरोब या अलमारी में जगह बनी रहेगी और वह व्यवस्थित भी दिखेगी।
7. अगर आप अपनी वॉर्डरोब में ब्यूटी प्रोडक्ट्स रखती हैं तो इनके लिए आप वॉर्डरोब में दिए कुछ अन्य छोटे बॉक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी तरह आप दूसरे सामान भी रख सकती हैं।
8. अलमारी के निचले हिस्से में अपने जूतों को भी जगह दे सकती हैं। जिन जूतों का प्रयोग आप कम करती हैं, उन्हें डिब्बे में पैक कर पीछे की साइड रख सकती हैं। रोज़ाना पहनने वाले जूतों को आगे की ओर रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।