Bottle Cleaning Tips: पानी की बोतलों में जम गई है गंदगी, तो इन टिप्स की मदद से करें साफ
Bottle Cleaning Tips आजकल पानी पीने के लिए लोग कई तरह की बोतलों का इस्तेमाल करते हैं। कई बार बोतल का मुंह छोटा होने के कारण इसे बाहर से ही साफ कर पाते हैं ऐसे में आपको बोतल की अंदर से सफाई करने के टिप्स बताएंगे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Bottle Cleaning Tips: पानी पीना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है, लेकिन अगर गंदे बोतलों में पानी पीते हैं, तो आप कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।अक्सर लोग पानी रखने के लिए प्लास्टिक, स्टील की बोतलों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए इन बोतलों को सादे पानी से धोकर दोबारा इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, इनमें छिपे हुए कीटाणु आपको बीमार बना सकते हैं। ऐसे में आपको कुछ स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप पानी की बोतलों को आसानी से साफ कर सकते हैं।
गर्म पानी और बेकिंग सोडा
पानी की बोतलों की सफाई न करने पर ये चिपचिपी हो जाते हैं। आप इसे साफ करने के लिए गर्म पानी और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें। इसमें नमक और बेकिंग सोडा डालें। घोल को अच्छी तरह फेंट लें और पानी की बोतलों को इस पानी में 10 मिनट के लिए डुबो दें। फिर एक क्लीनिंग स्क्रब से रगड़कर गंदगी साफ कर लें।
सिरका और पानी
बोतलों से जिद्दी दाग हटाने के लिए सिरका का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें, इसमें सिरका मिलाएं। इस पतला घोल को बोतलों और ढक्कन पर लगाएं, इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और इसे कुछ देर के लिए सूखने दें।
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
एक कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और नींबू का रस लें। अब इसमें गर्म पानी मिला दें। इस घोल में बोतलों को कुछ देर के लिए भिगोएं। फिर उन्हें डिश वॉश से धो लें। बोतलों को धोकर साफ करें और उपयोग करने से पहले उन्हें सूखने दें।
नींबू और नीम का पानी
इसके लिए एक बड़े बर्तन में पानी लें। इसमें नीम के साफ पत्ते और नींबू के टुकड़े डालें, इस मिश्रण को उबालें। अब आंच बंद करें। कांच और स्टील की बोतल को 20 मिनट के लिए इस पानी में रख दें। इसके बाद बोतलों को साबुन का प्रयोग कर धो लें। यह कीटाणुओं को मारने का सबसे अच्छा तरीका है।
पेस्ट से करें साफ
बोतलों में जमी गंदगी को साफ करना बहुत मुश्किल काम है। इसके लिए सिरका, बेकिंग सोडा, नींबू का रस और नमक का पेस्ट तैयार करें। इसे बोतलों पर लगाएं, करीब 15 मिनट बाद डिश वॉश से साफ करें। सूखने के बाद ही बोतल का उपयोग करें।
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।