Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाग-धब्बे भी मिट जाए और आकार भी न बदलें, इसके लिए ऐसे करें ऊनी कपड़ों की धुलाई

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 08:00 AM (IST)

    ऊनी कपड़ों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। फिर चाहे वो धुलाई के समय हो या रख-रखाव में। इसकी कमी से आपके महंगे कपड़े खराब हो सकते हैं तो आज के अपने इस लेख में हम इसी के बारे में जानेंगे।

    Hero Image
    कपड़े का पानी निचोड़ते हुए एक युवती

    ऊनी कपड़ों को कैसे धोएं? कभी महंगे स्वेटर सिकुड़ जाते हैं तो कभी लटक जाते हैं। ड्राईक्लीनिंग महंगी होती है। प्रेस करें या नहीं आदि बातों की जानकारी न होने की वजह से प्रायः कीमती स्वेटरों, शालों को भी आम कपड़ों की तरह ही धो दिया जाता है। नतीजा यह होता है कि वे महंगे वस्त्र एक सीजन भर से ठीक से नहीं चल पाते और वे पहनने के ही लायक नहीं रह पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊनी कपड़ों की धुलाई का तरीका

    - कीमनी ऊनी कपड़ों के साथ धुलाई व प्रेस के तरीकों का विवरण दिया होता है। कीमती ऊन के वस्त्रों को जहां तक हो ड्राईक्लीन में ही दें या निर्देश के अनुसार घर पर ही धुलाई कर सकती हैं। एक्रिलिक के कपड़ों को आप बिना किसी झिझक के घर पर ही धो सकती हैं।

    - इसके लिए किसी भी प्रकार के सॉफ्ट डिटर्जेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिटर्जेंट के घोल में स्वेटर को डालकर हाथों से रगड़कर साफ कर लें।

    - बिना निचोड़े हुए तौलिए या सूखे कपड़े में दबाकर पानी निकाल लें। इन्हें वाशिंग मशीन में डालकर कभी न धोएं।

    ऊनी कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों स छुड़ाना

    - ऊनी कपड़ों पर चाय आदि गिर जाने से उन पर दाग या धब्बे पड़ जाते हैं। दाग देने वाली किसी वस्तु के गिरते ही फौरन ही उसे किसी स्टेन रिमूवर से साफ कर लें। बाजार में अच्छे स्प्रे स्टेन रिमूवर मिल जाते हैं।

    - ध्यान रखें कि कपड़ों की दूसरी ओर निशान न पड़े। तह के बीच में कोई मोटा कपड़ा रखकर ही साफ करें। स्प्रे से अक्सर मैल फैलकर एक बड़ा सा धब्बा बना देता है।

    - ऐसे में ड्राईक्लीन करवाना जरूरी हो जाता है। अगर स्टेन रिमूवर न हो तो दाग निकालने के लिए पूरे कपड़े को तुरंत पानी में डालकर निकाल लें और हल्का सा नींबू का रस डालकर दाग वाली जगह पर लगाकर सुखा दें। रगड़ लगने से ऊनी कपड़ों पर रोएं उठ जाते हैं। रोएं अक्सर कोहनियों और बगलों के नीचे ही आते हैं। इसके लिए अभी कोई फॉर्मूला या तकनीक नहीं बनी है। पहनते-पहनते कुछ दिनों में स्वेटर्स के बॉर्डर और कफ ढीले हो जाते हैं। बार्डर और कफ के हिस्से को पानी से धोकर हल्का प्रेस कर लें।

    Pic credit- pexels