Diwali Kitchen Safai: इन उपायों की मदद से मिनटों में निपटा सकते हैं किचन की साफ-सफाई का काम
Diwali Kitchen Safai किचन की सफाई के बारे में सोचकर ही घबराहट होने लगती है। दीवारों और स्लैब पर चिपकी गंदगी को निकालना बहुत ही बड़ा टास्क होता है तो आज हम आपको ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे मिनटों में कर सकती हैं किचन साफ।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali Kitchen Safai: दीवाली में घर की सजावट के साथ ही उसकी साफ-सफाई भी बहुत जरूरी होती है। लेकिन सफाई का काम इतना आसान नहीं होता खासतौर से किचन का। स्लैब, दीवार और डिब्बों पर लगे तेल, मसालों के जिद्दी दाग को निकालना एक अलग ही तरह का चैलेंज होता है। जिसके लिए एक दिन का समय काफी नहीं लगता। तो आज हम आपकी इसी परेशानी का सॉल्यूशन लेकर आए हैं, जिनकी मदद से एक दिन क्या बल्कि कुछ घंटों में ही आप चमका सकती हैं अपना किचन। तो बिना और वक्त गवाए जान लेते हैं इन उपायों के बारे में।
नमक
नमक को खाने के अलावा साफ-सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खाना पकाने के दौरान टाइल्स पर भी तेल, मसालों के छीटें पड़ते ही हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए गर्म पानी में दो से तीन चम्मच नमक मिलाएं। साथ ही थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी। अब इस पानी से टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ करें।
सिरका
साफ-सफाई के लिए सिरके भी बहुत ही असरदार उपाय है। जो ज्यादातर घरों में आसानी से मिल ही जाता है। अगर नहीं तो मार्केट से आप इसे खरीद सकते हैं। किचन चमकाने के लिए एक बर्तन में सिरका डालें। इसके बाद किसी भी तरह के इस्तेमाल न आने वाले कपड़े को इसमें भिगोएं और निचोड़ लें फिर इससे दीवार पर लगे जिद्दी दाग पोछें। चमचमा जाएगा आपका किचन।
बेकिंग सोडा
वैसे बेकिंग सोडा भी एक अच्छा ऑप्शन है किचन की टाइल्स को साफ करने का। इसके लिए गुनगुने पानी में नमक और बेकिंग सोडा मिक्स करें। अब इसमें डस्टिंग वाले कपड़े को डुबाएं और फिर इससे टाइल्स और दीवारों को साफ करें।
नींबू और सोडा
नींबू जिद्दी दाग व चिकनाई को निकालने का सबसे असरदार उपाय है। तो किचन की साफ-सफाई के लिए नींबू का रस निकाल लें और इससे पहले स्लैब, दीवारों को पोंछ लें। उसके बाद एक कपड़े को सोडा मिले पानी में भिगोकर उसे इन जगहों पर चला दें। चुटकियों में हो जाएगी किचन की सफाई।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।