Diwali Decor ideas: किचन को दें नया रंग रूप इन छोटे लेकिन कमाल के आइडियाज के साथ
Diwali Decor ideas किचन को साफ-सुथरा करने के साथ ही अगर आप उसके मेकओवर की भी प्लानिंग कर रही हैं तो एक नजर डालें इन आइडियाज पर...जो आ सकते हैं आपके बेहद काम और इसके लिए पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं।

दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। साफ-सफाई से लेकर पुराने सामान को रफा-दफा करना, नए सामान से घर सजाने का सिलसिला लगभग हर घर में देखने को इस दौरान मिल जाएगा। लेकिन ज्यादातर लोगों की सजावट घर के बैलकनी से शुरू होकर ड्राइंग रूम तक आकर खत्म हो जाती है। बेडरूम, स्टोर रूम, किचन पर खास ध्यान नहीं दिया जाता। तो बाकी जगहों की बात हम बाद में करेंगे लेकिन किचन ऐसी जगह है जहां महिलाओं का ज्यादातर वक्त गुजरता है तो ऐसे में इसकी सजावट और साफ-सफाई भी उतनी ही मायने रखती है या यों कहें कि ज्यादा। तो किचन बड़ा हो या छोटा...कुछ चीज़ों का ध्यान रखकर आसानी से मेकओवर किया जा सकता है।
1. किचन में सजावट के लिए बेशक पेंटिंग्स और वॉल आर्ट नहीं लगाया जा सकता है लेकिन प्लांट्स यानी पौधों से तो यहां की खूबसूरती बढ़ाई जा ही सकती है। तो किचन में तरह-तरह के हर्ब्स लगाएं। जिससे देखने में सुंदर लगने के साथ ही ये दिनभर महकता भी रहेगा।
2. किचन को हैपनिंग बनाने के लिए कलर्स, लैंप्स और सेल्फ पर ध्यान दें। खुले में रखे बर्तन, बहुत डार्क कलर का पेंट ये सारी चीज़ें किचन को बेढंगा और भरा-भरा दिखाते हैं। पीला, हल्का नीला, हरा रंग किचन के लिए ऐसे कलर्स चुनें।
3. मॉर्डन किचन नहीं है तो इसे सुसज्जित करने के लिए लकड़ी के कैबिनेट लगवा सकती हैं। टाइल्स का इस्तेमाल भी किचन की खूबसूरत बढ़ाने का काम करते हैं तो इस ओर भी ध्यान देना जरूरी है।
4. किचन में ऊपर की जगह पर अगर कुछ घरेलू सामान वगैरह रखा हुआ है तो वहां पर्दा लगा दें। इससे सामान कवर हो जाता है जिससे किचन तो अच्छा लगता ही है साथ ही सामान पर तेल, गंदगी नहीं जमा होने पाती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।