Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Diwali 2022: ये डेकोरेशन आइडियाज अपनाकर दिवाली में पूजा की थाली को यूं सजाएं

    By Saloni UpadhyayEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 03:23 PM (IST)

    Diwali 2022 हर घर में दिवाली की तैयारियां पूरे जोर से चल रही है।ऐसे में आप पूजा की थाली सजाने जा रही हैं तो आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें और आसान तरीके से थाली को सजाएं।

    Hero Image
    Diwali Decoration Ideas For Pooja Thali: थाली की खाली जगहों में आप फूल या रंगों से भर सकती हैं।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कDiwali Decoration Ideas For Pooja Thali: दिवाली में मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए पूजा की थाली का कॉफी महत्व है। आप इस थाली को सजाकर पूजा की रौनक को बढ़ा सकती हैं। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आइडियाज, जिसे आप अपनाकर पूजा की थाली को कुछ यूं सजाएं और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंग

    आप रंगों से पूजा की थाली को सजा सकती हैं। इसके लिए आप कई तरह के रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहें तो आप पूजा की थाली पर कोई मनपसंद डिजायन बना लें और इसमें रंगों से भर दें ।

    मिरर और गोटे

    थाली पर मिरर और गोटे का इस्तेमाल कर पूरे थाली को एक डिफरेंट लुक दे सकती हैं और बीच में दिएं के लिए जगह छोड़ दें। अगर समय की कमी हो, तो मिरर और गोटे को एक ही पैटर्न में रखकर थाली को सजा दें।

    फूल

    सबसे पहले आप थाली पर एक स्केच से डिजाइन बना लें और उसी डिजाइन के अनुसार फूल रखें। इस तरीके से भी आप अपने थाली को सजा सकती हैं। अगर कम समय है, तो आप थाली को फूलों से भर दें और बीच में एक दिया रख दें, इससे भी थाली को नया लुक मिलेगा और देखने में कॉफी सुंदर लगेगा।

    दिएं

    आप दिएं और मोमबती से थाली को सजा सकती हैं। थाली की खाली जगहों को आप फूल या रंगों से भर सकती हैं। आप गूंथे हुए आटे से भी थाली में बहुत सी डिजाइन बना सकती हैं, और खाली जगह पर दिएं रख सकती हैं।

    चावल

    चावल को दो से तीन रंगों में रंह लें। थाली में डिजाइन बनाते हुए आप रंगे हुए चावल से सजा लें। आप अपने थाली में पूजा के लिए रखे मटके को भी सजाएं। इसे भी आप अपनी थाली के अंदाज में ही सजाएं ताकि दोनों का लुक देखने में एक जैसा हो।

    इसे सजाने के लिए आप उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करें, जिससे थाली सजाई थीं। पूजा की बाकी चीजें आप अलग थाली में रख सकती हैं। जैसे- ग्लास, कटोरी, घंटी आदि के लिए अलग थाली का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    Picture Courtesy: Freepik