Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Christmas Special: क्रिसमस के मौके पर बच्चों को सिखाएं जिंदगी के ये बड़े सबक

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 12:21 PM (IST)

    Christmas Special बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने की जिम्मेदारी पेरेंंट्स की होती है। तो इसकी शुरुआत बचपन से ही कर देनी चाहिए क्योंकि इस उम्र में बच्चे जल्दी सीखते हैं। तो क्रिसमस के मौके पर बच्चों को सिखाएं जिंदगी के ये बड़े सबक।

    Hero Image
    Christmas Special: क्रिसमस के मौके पर सिखाएं बच्चों को ये अच्छी बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Christmas Special: छोटी उम्र में बच्चे कोई भी चीज़ जल्दी सीखते हैं इसलिए उन्हें बचपन से ही अच्छी आदतें सिखाना चाहिए। हालांकि कुछ मामलों में ये टास्क थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है लेकिन इसके लिए पेशेंस नहीं खोना चाहिए। दो दिन बाद क्रिसमस है जिसका हम सभी को पूरे साल इंतजार रहता है खासतौर से बच्चों को। सैंटा क्लॉज से मिलने वाले गिफ्ट्स की तो एक्साइटमेंट ही अलग होती है। बच्चों के लिए तो ये डबल सेलिब्रेशन का मौका होता है। गिफ्ट्स के साथ ही स्कूलों की छुट्टी भी होती है। तो मौज-मस्ती के साथ ही ये बेहतरीन मौका है उन्हें नई और अच्छी आदतें सिखाने का। तो इस त्योहार के जरिए आप उन्हें सिखा सकते हैं जिंदगी की ये बड़ी सीखें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. थैंक यू कहना सिखाएं

    सिर्फ सैंटा क्लॉज से मिलने वाले गिफ्ट्स के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस चीज़ के लिए ईश्वर का धन्यवाद करना सिखाएं बच्चों को, जो उनके पास है। 

    2. शेयरिंग करना सिखाएं

    क्रिसमस के मौके पर हर किसी को गिफ्ट्स का इंतजार रहता है। तो बच्चों के लिए खिलौने, कपड़े, किताबें या फिर जो कुछ भी लें, उन्हें भी ना इस्तेमाल आने वाली चीज़ों को जरूरतमंद को देने के लिए प्रेरित करें। बच्चों को बताएं कि शेयरिंग एक अच्छी आदत होती है। 

    3. दूसरों के बारे में भी सोचें

    बच्चों को सिखाएं कि त्योहार हंसी-खुशी का मौका होता है। जो हर कोई डिजर्व करता है। तो घर में काम करने वालों के लिए भी कुछ ऐसा करें जिससे उनके चेहरे पर खुशी आएं। वो भी फेस्टिवल को एंजॉय कर पाएं। 

    4. फैमिली होती है प्रियोरिटी

    त्योहारों के मौके पर लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, एंजॉय करते हैं और नई-नई यादें बनाते हैं। तो इस मौके पर आप बच्चों को समझाएं कि फैमिली कितनी जरूरी है। त्योहार को असली मजा तो अपनों के साथ ही होता है। 

    Pic credit- freepik