Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja Thekua Recipe: छठ पूजा में 'ठेकुआ' का है खास महत्व, बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    By Saloni UpadhyayEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 12:51 PM (IST)

    Chhath Puja Thekua Recipe आस्था का महापर्व छठ पूजा चार दिनों तक मनाया जाता है। कल इस पर्व की मुख्य पूजा है जिसमें व्रती छठी मईया को एक विशेष प्रकार की ...और पढ़ें

    Hero Image
    Chhath Puja 2022: इस अर्घ्य में एक विशेष प्रकार का प्रसाद होता है, जिसे ठेकुआ कहते है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Chhath Puja 2022: बिहार का लोकपर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। महिलाएं और पुरुष बहुत ही आस्था के साथ इस पर्व को मनाते हैं। इस त्योहार में भगवान सूर्य देव और छठी मईया की पूजा की जाती है। छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा जाता है। बता दें कि यह पूजा कार्तिक माह की चतुर्थी तीथि से आरंभ होती है। इस पूजा की शुरुआत नहाए-खाए से होती है। आज पूजा का दूसरा दिन है, खरना। व्रती आज शाम में पूजा-पाठ कर छठी माता का प्रसाद रसिया ग्रहण करेंगे। कल इस पर्व का मुख्य दिन है यानी षष्ठी पूजा । 30 अक्टुबर को पूरे दिन और रात व्रती निर्जला उपवास रखेंगे और शाम में सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। इस अर्घ्य में एक विशेष प्रकार का प्रसाद होता है, जिसे ठेकुआ कहते है। मान्यता के अनुसार इस पूजा के लिए ठेकुआ को बहुत ही नियम और सावधानी से बनाते हैं। आइए बताते हैं, ठेकुआ बनाने की विधि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पूजा के लिए ठेकुआ ऐसे बनाएं-

    सामग्री

    500 ग्राम गेहूं का आटा, पीसी हुई आवश्कतानुसार गुड़, एक टीस्पून इलायची पाउडर, तलने के लिए घी, बारीक कटी हुई ड्राईफ्रूट्स

    ठेकुआ बनाने की विधि

    - सबसे पहले एक साफ पैन में गर्म पानी कर लें और इसमें पीसी हुई गुड़ डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

    - अब एक बड़ा बाउल लें, इसमें गेहूं के आटे को डालें। फिर डाइफ्रूट्स और इलायची पाउडर आटे में अच्छी तरह मिलाएं।

    - पानी और गुड़ के मिश्रण की मदद से आटे को गूंथ लें। ध्यान रखें कि आटा गिला न हो।

    - जब आटा गूंथ जाए, तो इससे छोटी-छोटी लोई बनाकर तैयार कर लें। चाहें तो सांच की मदद से ठेकुए को मनचाहा आकार दे सकते हैं।

    - अब कड़ाही में घी को गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए, तो इसमें ठेकुए को सावधानी से डालें।

    - धीमी आंच पर घी में ठेकुए को तलें और जब इसका रंग बदल जाए, तो कड़ाई से इसे निकाल लें।

    - तैयार है छठी मईया का प्रसाद ठेकुआ।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

    Picture Courtesy: Freepik