Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget Home Decor ideas: कम खर्च में घर को क्लासी लुक देने के लिए आजमाएं ये टिप्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 02:55 PM (IST)

    Budget Home Decor ideas घर को क्लासी एंड कूल लुक देने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं बल्कि सूझबूझ की आवश्यकता होती है। तो कम पैसों में कैसे सजा सकते हैं अपना घर आइए जानें इसके टिप्स।

    Hero Image
    Budget Home Decor ideas: कम बजट में घर सजाने के टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क, Budget Home Decor ideas: अपने घर को बेस्ट-क्लासी लुक देना जरा भी मुश्किल नहीं है। इसके लिए कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी होंगी। क्या हैं वे? जानिए यहां ...

    - दीवारों के लिए नैचुरल कलर्स चुनें। ये देखने में अच्छे लगते हैं और इनके साथ हर रंग-शेड को कंबाइन किया जा सकता है। जैसे- ऑफ व्हाइट वॉल और म्यूटेड अपहोल्स्ट्री वाले सोफे के साथ हर रंग-स्टाइल के कुशन और एक्सेसरीज़ सुंदर दिखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - ओक वुड फर्नीचर हर तरह की इंटीरियर थीम और कलर थीम के साथ अच्छा लगता है। इसका नैचुरल लुक घर को एलिगेंस देता है, तो अलग-अलग शेड्स इंटीरियर में वैराइटी लाते हैं इसलिए फर्नीचर खरीदते वक्त इसे तरजीह दें।

    - क्लासी लुक के लिए लिविंग रूम में एक लीड डेकोर आइटम जरूर लगाएं। यह कोई बड़ी पेंटिंग, सुंदर सा स्कल्पचर, एंटीक-मिरर आदि कुछ भी हो सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Best interior ideas (@bestinteriorideas)

    - गैलरी वॉल पर अलग-अलग स्टाइल के फ्रेम में पेंटिंग्स लगाएं। ये देखने में अच्छे लगते हैं और इससे इंटीरियर में भी विविधता बनी रहती है।

    - हर कमरे में एक एंटीक डेकोर आइटम रखें। अगर कुछ ट्रेंडी चीज़ें आपके पास हैं, तो उनके साथ इन्हें मिक्स एंड मैच करें।

    - सॉफ्ट फर्नीशिंग चुनते समय ब्लैक, ऑफ व्हाइट, बेज, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन जैसे रंगों को तरजीह दें। प्रिंट-पैटर्न सिलेक्ट करते समय स्ट्राइप्स, चेक्स और फ्लोरल पर फोकस करें। कभी-कभी इनके साथ एनिमल या शेव्रन पैटर्न पेयर करें। ये आपके घर को अलग लुक देंगे।

    - हैंडमेड और पर्सनलाइज्ड एक्सेसरीज़ को घर में जगह दें। ये सुंदर दिखने के साथ घर को कलात्मक अप्रोच देती हैं।

    - दरवाजों, वॉर्डरोब, किचन कैबिनेट्स आदि को मैटफिनिश लुक दें। ये देखने में अच्छा लगता है।

    - घर में एक सुंदर-सी बुकशेल्फ जरूर लगाएं। इसमें किताबों के साथ इंडोर प्लांट्स, स्टाइलिश एक्सेसरीज, प्रशस्तिपत्र, फेवरेट फोटोज़ आदि भी रखें। घर क्लासी और खूबसूरत दिखेगा।

    - हरियाली हमेशा अच्छी लगती है इसलिए इंडोर प्लांट्स को इंटीरियर का महत्वपूर्ण अंग बनाएं। घर के खाली कोनों में इन्हें सजाकर उनकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Best interior ideas (@bestinteriorideas)

    कुछ जरूरी बातें

    1. हर कमरे में एक ब्लैक ऑब्जेक्ट जरूर रखें। यह एलीगेंट लुक देता है।

    2. किसी कोने में अगर कई डेकोर आइटम्स ग्रूप कर रही हैं तो ऑड नंबर्स जैसे तीन-पांच या सात में इन्हें सजाएं।

    3. ताज़े फूल घर को ताजगी से भर देते हैं। रोज़ बदल-बदलकर इन्हें घर में सजाएं।

    (इंटीरियर डिज़ाइनर नताशा सिंह से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- bestinteriorideas/Instagram