Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boyfriend’s Day 2020 Messages: ब्वॉयफ्रेंड डे के मौके पर अपने ब्वॉयफ्रेंड को खास मैसेज भेज कर करें प्यार का इजहार

    Boyfriend’s Day 2020 Messages ब्वॉयफ्रेंड डे की शुरूआत 2014 में हुई और लोगों के बीच ये दिन 2016 में फैमस हुआ। इस दिन गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड को तोहफें देती हैं। उसके साथ प्यार भरे लम्हें गुजारती हैं। अपने प्रेमी को प्यार भरे मैसेज करके प्यार का इजहार करती है।

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 03 Oct 2020 05:48 PM (IST)
    आज आपका दिन है जल्दी करें दिल की बात।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। प्यार के परवाने अपने प्यार का इजहार करने के लिए पुरे साल बहाने तलाशते रहते हैं, कभी वैलेंटाइन डे मनाते हैं, तो कभी गर्लफ्रेंड डे तो कभी ब्वॉयफ्रेंड डे मनाते हैं। आज का दिन उन लड़कियों के लिए खास है जो अपने प्यार का इजहार अपने ब्वॉयफ्रेंड से करने के लिए साल भर इंतजार करती हैं। जी हां, आज 3 अक्तूबर है, यानि नेशनल ब्वॉयफ्रेंड डे है, जिसे सारी दुनिया की लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सेलिब्रेट करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन को मनाने की शुरूआत 2014 में हुई और लोगों के बीच ये दिन 2016 में फैमस हुआ।

    ये वो दिन है जिस दिन गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड को तोहफें देती हैं। उसके साथ प्यार भरे लम्हें गुजारती हैं। अपने प्रेमी को प्यार भरे मैसेज भेज कर अपने प्यार का इजहार करती हैं।

    आप भी इन शानदार मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दें, जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड को शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स और एसएमएस के जरिए हैप्पी ब्वॉयफ्रेंड डे विश कर सकती हैं। आइए हम आपको कुछ मैसेज शेयर करते हैं जो आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को कर सकती हैं।

    1- आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो,

    लेकिन सच्चा प्यार करने वाला,

    हैप्पी बॉयफ्रेंड डे

    2. ज़िन्दगी यूं ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,

    फिर एक-दूसरे से रूठकर वक़्त गंवाने की जरुरत क्या है...

    Happy Boyfriend Day 2020

    3. जब मैंने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,

    तो वो मुस्करा कर बोला तुम्हें और आता ही क्या है...

    Happy Boyfriend Day 2020

    4.हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान में मेरी जान बसती है...National Boyfriend Day

    5.हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा...बॉयफ्रेंड डे

    6.इश्क-ए-दरिया में हम डूब कर भी देख आये, वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये...राष्ट्रीय बॉयफ्रेंड दिवस

    7.शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ…थोड़ा हम बदल जाते हैं...थोड़ा तुम बदल जाओ...Happy National Boyfriend Day

                                  Written By: Shahina Noor