Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Office Etiquettes: वर्कप्लेस पर आपका ऐसा बिहेवियर बन सकता है करियर ग्रोथ के लिए बड़ी मुसीबत

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 02:51 PM (IST)

    Office Etiquettes ऑफिस में आपका अपने सीनियर्स और जूनियर्स के साथ कैसा बिहेवियर है ये आपके करियर ग्रोथ में बहुत मायने रखता है। बातचीत के साथ काम करने को लेकर अगर आपका रूख सही नहीं है और आप सोच रहे हैं कि कोई आपको नोटिस नहीं कर रहा तो आप गलत हैं। जब बारी आगे बढ़ाने की होती है तो आपका यही बिहेवियर पैर पीछे खींच देता है।

    Hero Image
    Office Etiquettes: वर्कप्लेस पर खराब बिहेवियर बन सकता है बड़ी मुसीबत

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Office Etiquettes: आजकल की लाइफ में लोग अपनी जिंदगी का ज्यादातर वक्त ऑफिस में बिता रहे हैं। जहां काम के साथ- साथ वो और भी बहुत कुछ सीखते हैं, जिसमें से एक है किसके साथ कैसा बिहेव करना है। जी हां, ऑफिस में आपके सीनियर्स का इस पर भी ध्यान रहता है। वर्कप्लेस पर आपका गलत बिहेवियर आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। जानें, वो बातें, जो वर्कप्लेस पर बढ़ा सकती हैं आपकी प्रॉब्लम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. आपके कलीग्स के लिए आपका बर्ताव कैसा है, उनसे गलत तरह से बातचीत करना, मेलजोल ना रखना आपके लिए माइनस प्वाइंट हो सकता है।

    2. ऑफिस पॉलिटिक्स या अफवाहों में अगर आपका बहुत ज्यादा योगदान रहता है, तो ये भी आपके निगेटिव इशारा हो सकता है।

    3. कभी-कभार ऑफिस टाइम को लेकर ऊपर-नीचे हो जाता है, लेकिन इसे आदत बनाने की गलती न करें क्योंकि इससे भी करियर ग्रोथ में मुसीबत खड़ी हो सकती है।

    4. किसी न किसी बहाने से ऑफिस आकर काम करने के बजाय वर्क फॉर्म होम करने की कोशिश करना।

    5. ऑफिस में आने के बाद भी अपने पर्सनल कामकाज पर ज्यादा फोकस करना।

    6. बिना सोचे-समझे सीनियर या जूनियर किसी की भी बात पर कमेंट्स देना या बात-बात पर ईमेल्स भेजना।

    7. ऑफिस टास्क को पूरा करने के लिए प्लान न बनाना या काम को लेकर खराब प्लानिंग करना। टारगेट्स मीट न करना और उसे पूरा करने के बहाने बनाते रहना।

    8. अपने काम को लेकर लापरवाही बरतना।

    9. अपने कलीग्स या जूनियर्स से तेज आवाज में बातचीत करना।

    10. अपनी टीम के साथ को-ऑपरेट न करना और मौका मिलते ही टीम मेंबर्स की शिकायत करने लग जाना।

    11. अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में हर दूसरे एम्प्लॉई को अकसर सभी बातें शेयर करना।

    12. अपने काम को लेकर बिना वजह घबराना और नर्वस रहना।

    तो इन बातों का ध्यान रखें और बिहेवियर को ठीक करें, क्योंकि ये आपके करियर ग्रोथ में बहुत मददगार साबित हो सकती हैं।

    Pic credit- freepik