Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में साल बाद आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर का विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आगमन

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 06:29 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुरुदेव मुख्य अतिथि रहेंगे और ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर सभी को संबोधित करेंगे। गुरुदेव 5000 से अधिक स्नातकों को एक सुखी गतिशील और संतुष्ट जीवन के रहस्य के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली में साल बाद आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर का विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आगमन

    नई दिल्ली। मानवतावादी, शांति दूत और आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर 2-5 मार्च तक दिल्ली में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से मिलेंगे।

    गुरुदेव को उच्च शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों और संकायों को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। 2 फरवरी को, गुरुदेव आईआईटी दिल्ली में 1800 से अधिक छात्रों, प्रोफेसर और प्रशासकों से मिलेंगे और उनके साथ 'आंतरिक शांति और बाहरी गतिशीलता के माध्यम से उत्कृष्टता' पर बातचीत करेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुरुदेव मुख्य अतिथि रहेंगे और ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर सभी को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 मार्च को, गुरुदेव आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस प्रोग्राम के पांच हजार से अधिक स्नातकों को एक सुखी, गतिशील और संतुष्ट जीवन के रहस्य के बारे में संबोधित करेंगे।

    हजारों लोग विज्ञान भैरव जैसे कालातीत शास्त्र को समझने के लिए गुरुदेव को सुनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक उल्लेखनीय प्राचीन शास्त्र, जो मार्गदर्शन के साथ, अंतर्मन की विस्तारित वास्तविकता के द्वार खोलता है। विज्ञान से तात्पर्य उच्च व श्रेष्ठ ज्ञान से है, और भैरव का अर्थ सार्वभौमिक आत्मा के साथ एक ऐसा संबंध है, जहां बिना किसी बाधा के ज्ञान प्राप्त होता है।

    comedy show banner
    comedy show banner