Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2023: मिसाइल मैन की पुण्यतिथि पर उनकी कुछ प्रेरक बातें

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 11:37 AM (IST)

    APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2023 आज यानी 27 जुलाई को भारत के मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की आठवीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। आज के दिन साल 2015 में उन्होंने शिलांग में एक कार्यक्रम के दौरान दुनिया को अचानक अलविदा कह दिया था। लेकिन उनकी प्रेरक बातें आज भी हमारा मार्गदर्शन करती हैं। आइये जानते हैं उनके कुछ कोट्स।

    Hero Image
    एपीजे अब्दुल कलाम की कुछ प्रेरक बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2023: भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम न केवल एक महान राष्ट्रपति थे बल्कि एक अद्भुत वैज्ञानिक भी थे, जिन्हें हम सब मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं। विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया है, जिसकी वजह से उन्हें सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने जीवन के लगभग चालीस साल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के लिए काम करते हुए बिताए। लेकिन यह 27 जुलाई, 2015 का दुर्भाग्यपूर्ण दिन था जब शिलांग में भाषण देते हुए उनकी हृदय गति रुक गई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक कोट्स (Inspirational and Motivational Quotes Of APJ Abdul Kalam)

    आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर हम उनके विचारों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनसे जीवन में सफलता हासिल करने में काफी मदद मिलेगी।

    1. एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है

    जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है।

    2. युवाओं को मेरा संदेश है कि कुछ अलग तरीके से सोचें,

    कुछ नया करने का प्रयत्न करें,

    हमेशा अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें।

    3. सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखे,

    सपने वो हैं जो आपको नींद ही ना आने दे।

    4. अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर

    अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा।

    5. शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है,

    चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा।

    6. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,

    तो पहले सूरज की तरह जलो।

    7. किसी विद्यार्थी की सबसे जरूरी एवं महत्वपूर्ण

    विशेषताओं में से एक विशेषता यह है कि प्रश्न पूछना,

    इसलिए विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए।

    8. जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है,

    ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है,

    जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताती है।

    9. शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है

    जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और

    भविष्य को आकार देता हैं, अगर लोग मुझे एक

    अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं,

    तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।