Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adrak ki Chai: अदरक की चाय कैसे बनायें?

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 03:05 PM (IST)

    Adrak ki Chai अदरक की चाय एक रेसिपी है जिसे पीकर कई बार मूड ठीक हो जाता है। हालांकि सुनने में आसान सी लगने वाली अदरक की चाय बनाने में काफी ट्रिकी होती है। चलिए जानते हैं परफेक्ट अदरक की चाय कैसे बनाएं।

    Hero Image
    परफेक्ट अदरक की चाय बनाने की रेसिपी

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Adrak ki Chai:'अदरक की चाय' सुनने में जितनी आसान लगती है, उसे बनाना दरअसल उतना ही ट्रिकी है। अगर चीनी और चायपत्ती के साथ अदरक का सही फ्लेवर और कड़कपन न हो, तो चाय में वो बात नहीं रहती। वैसे अदरक की चाय को दो तरीकों से बना सकते हैं, एक दूध के साथ और एक बिना दूध के। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों तरह की चाय को परफेक्ट तरीके से कैसे बनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्रीडिएंट्स

    • अदरक
    • पानी
    • शहद

    बिना दूध वाली अदरक की चाय

    1.ताजे अदरक को पतला-पतला काटें। इसे पहले छीलने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन इसे अच्छी तरह से धो लें।

    2.अब एक कप चाय में लगभग एक इंच अदरक के टुकड़े का इस्तेमाल करें।

    3.एक सॉस पैन में, अदरक को और पानी को उबाल लें।

    4.अब इसे एक कप में निकाल लें और चाहें, तो ऊपर से शहद डालकर पिएं।

    5.यह चाय बॉडी डिटॉक्स करने में काफी फायदेमंद है।

    इंग्रीडिएंट्स

    • अदरक
    • इलायची
    • चीनी
    • चाय पत्ती
    • दूध

    दूध वाली अदरक की चाय

    1. अदरक को धोकर, छीलकर बारीक कूट लें। आप अदरक को कुचलने के बजाय कद्दूकस भी कर सकते हैं।

    2. 1 से 2 हरी इलायची को कूटकर रख लें।

    3. एक सॉस पैन या केतली में 4 कप पानी, 2 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ और हरी इलायची को छिलकों के साथ डालें।

    4. पानी, अदरक और हरी इलायची के मिश्रण को 4 से 5 मिनट तक या पानी के हल्के पीले रंग में बदलने तक उबालें।

    5. 8 चम्मच चीनी डालें। चीनी आप अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। 1 से 2 मिनट तक उबालें।

    6. अब इसमें 3 से 4 चम्मच चाय की पत्तियां डालें।

    7. लगभग 1 से 2 मिनट तक या पानी को तब तक उबालें जब तक कि पानी गहरे लाल रंग का न हो जाए। चाय को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए लगभग 3 मिनट या इच्छानुसार उबाल लें।

    8. ¼ से ½ कप दूध डालें। कुछ लोग दूध वाली चाय पसंद करते हैं जबकि अन्य कम दूध पसंद करते हैं। यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है।

    9. एक या दो मिनट के लिए उबालें। रूम टेंपरेचर या फिर गर्म दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Pic Credit: Freepik