Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉल्स या रेस्टोरेंट में कदम रखते ही क्यों लगता है तेज हवा का झोंका? कम ही लोग जानते हैं इसकी असल वजह

    जब हम किसी मॉल या रेस्टोरेंट में एंट्री लेते हैं तो अक्सर एक तेज हवा का झोंका महसूस होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है (Why Strong Wind At Mall Entrance)? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि यहां हम आपको इसकी असल वजह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 16 Feb 2025 09:27 AM (IST)
    Hero Image
    मॉल्स या रेस्टोरेंट में घुसते ही क्यों लगता है हवा का झोंका? जानें इसका साइंस (Image Source: X)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Why Strong Wind At Mall Entrance: आपने अक्सर महसूस किया होगा कि जब भी आप किसी मॉल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल या बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एंट्री लेते हैं, तो अचानक एक तेज हवा का झोंका महसूस होता है। यह हवा इतनी तेज होती है कि कई बार यह आपके बालों को उड़ा देती है या आपके कपड़ों को हिला देती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे की वजह क्या है? आइए, इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स को समझते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंटिलेशन सिस्टम और एयर कर्टन का रोल

    जब हम किसी बड़े इमारत में प्रवेश करते हैं, तो वहां का वेंटिलेशन सिस्टम (हवा के आवागमन की व्यवस्था) इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि अंदर की हवा शुद्ध और ठंडी बनी रहे। इसके लिए, एयर कंडीशनिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है, जो अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालता है और ठंडी हवा को अंदर लाता है। लेकिन, जब दरवाजे खुलते हैं, तो बाहर की गर्म हवा अंदर आने की कोशिश करती है। इससे एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर दबाव पड़ता है, और अंदर का तापमान बढ़ सकता है।

    इस समस्या को रोकने के लिए, इमारतों में एक विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे "एयर कर्टन" (Air Curtain) कहा जाता है। एयर कर्टन एक अदृश्य दीवार की तरह काम करता है, जो दरवाज़े के ऊपर लगे एक डिवाइस से तेज हवा के झोंके छोड़ता है। यह हवा का झोंका दरवाजे के आर-पार एक बाधा बनाता है, जो बाहर की गर्म हवा को अंदर आने से रोकता है और अंदर की ठंडी हवा को बाहर जाने से बचाता है।

    यह भी पढ़ें- बार, क्लब, पब और लाउंज में आप भी हैं कन्फ्यूज, तो जान लें इनका फर्क

    कैसे काम करता है एयर कर्टन?

    एयर कर्टन एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है, जो दरवाज़े के ऊपर लगा होता है। जब यह चालू होता है, तो यह तेज गति से हवा छोड़ता है। यह हवा नीचे की ओर बहती है और दरवाज़े के दोनों ओर एक अदृश्य बाधा बनाती है। इस बाधा के कारण, बाहर की गर्म हवा अंदर नहीं आ पाती, और अंदर की ठंडी हवा बाहर नहीं जा पाती। इस तरह, इमारत के अंदर का तापमान स्थिर रहता है और एयर कंडीशनिंग सिस्टम को एक्स्ट्रा मेहनत नहीं करनी पड़ती।

    एयर कर्टन के अन्य फायदे

    • ऊर्जा की बचत: एयर कर्टन के उपयोग से एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर कम दबाव पड़ता है, जिससे बिजली की खपत कम होती है।
    • धूल और कीटों से सुरक्षा: एयर कर्टन धूल, मच्छर, मक्खियों और अन्य कीटों को अंदर आने से रोकता है, जिससे इमारत के अंदर का वातावरण साफ और स्वच्छ बना रहता है।
    • आरामदायक माहौल: एयर कर्टन के कारण, इमारत के अंदर का तापमान स्थिर रहता है, जिससे लोगों को आरामदायक महसूस होता है।

    क्या एयर कर्टन का इस्तेमाल सिर्फ मॉल्स और रेस्टोरेंट में ही होता है?

    नहीं, एयर कर्टन का इस्तेमाल सिर्फ मॉल्स और रेस्टोरेंट में ही नहीं किया जाता। यह तकनीक कई अन्य जगहों पर भी यूज की जाती है, जैसे हॉस्पिटल, लैबोरेटरीज, फैक्ट्रियां और यहां तक कि घरों में भी। जहां भी तापमान को कंट्रोल रखने की जरूरत होती है, वहां एयर कर्टन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर तो देखे होंगे, मगर कभी सोचा है मेट्रो ट्रैक पर क्यों नहीं होते हैं पत्थर?