पार्किंग में कार के नीचे Mirror लगाकर सिक्योरिटी गार्ड क्या करते हैं चेक? आखिर क्या है इसकी वजह
कार पार्किंग करते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आसपास सेफ साइड हो। कहीं कार पार्क करते हुए आस पास आग वगैरह तो नहीं जल रही। इसके बाद यह भी देखें कि आप जहां कार पार्क कर रहे हैं वहां शॉर्ट सर्किट का तो खतरा नहीं है। इन बातों का हमेशा कार पार्क करते हुए ध्यान रखना बहुत अहम है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Car Checking in Parking अक्सर किसी बिल्डिंग या पेड पार्किंग में कार पार्क करते हुए आपने देखा होगा कि सिक्योरिटी गार्ड आपकी कार के सामने वाले हिस्से के नीचे मिरर से काफी कुछ चेक करते हैं। इसके बाद यह मिरर स्टैंड कार के पीछे ले जाकर भी उसे नीचे डालकर चेक करते हैं। फिर उसके बाद कहीं आपको अंदर जाने की परमिशन देते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सिक्योरिटी गार्ड मैन गेट पर आपकी कार के नीचे यह क्या चेक करते हैं। कई बार आपके दिमाग में यह सवाल तो आता होगा लेकिन उसके बाद फिर आप इस ओर ज्यादा सोचते नहीं होंंगे। आज हम आपको बताएंगे कि सिक्योरिटी गार्ड आपकी गाड़ी में क्या चेक करते हैं।
यह भी पढ़ें : गुड़ की चाय बनाते हुए आपसे भी फट जाता है दूध, जरूर होती होगी यह गलती- इस तरह बनाएं
1- गाड़ी के इंजन से तो Oil Leak नहीं हो रहा है
सिक्योरिटी गार्ड चेक इसलिए करते हैं कि कहीं आपके गाड़ी के सामने जो इंजन वाला हिस्सा है तो उससे ऑयल लीक तो नहीं हो रहा है। जब (Security Guard) सिक्योरिटी गार्ड (Mirror Stand) मिरर स्टैंड को नीचे रखते हैं तो इससे पता चल जाता है कि गाड़ी के इंजन से ऑयल तो लीक नहीं हो रहा है।
अगर ऑयल की लीकेज होती है तो मिरर पर उसकी बूंद गिर जाती हैं। इससे पता चलता है कि गाड़ी में तेल लीक हो रहा है। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आपको बता दें कि आपकी गाड़ी के इंजन में प्रॉब्लम है। गाड़ी को फिर पार्किंग में नहीं जाने देते।
2- पार्किंग में जाने से क्यों रोकते हैं
इसकी वजह भी काफी खास है। ऐसा इसलिए कि अगर आपकी गाड़ी का इंजन से तेल लीक हो रहा है और आप पार्किंग में कार ले जाते हैं तो कई बार वहां कुछ लोग सिगरेट पीते हुए सिगरेट नीचे फेंक देते हैं। इससे आपकी गाड़ी में आग लग सकती है। इसलिए आपको पहले ही बता दिया जाता है कि गाड़ी से तेल लीक हो रहा है। अगर अंदर जाना है तो अपने रिस्क पर जाइए। हो सकता है बाद में गाड़ी मालिक बोल दे कि पार्किंग वालों की वजह से उसकी गाड़ी में आग लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।