कीड़े खराब कर रहे हैं तुलसी का पौधा? मानसून में यूज करें ये लिक्विड फर्टिलाइजर, सालभर रहेगा हरा-भरा
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और औषधीय गुणों से भरपूर होता है। अक्सर रखरखाव में कमी के कारण यह मुरझा जाता है। मानसून में इसे हरा-भरा रखने के लिए आप एक सस्ता और असरदार घोल बना सकते हैं। इस घोल को तुलसी की जड़ों के पास डालने से मिट्टी को पोषण मिलेगा और कीड़ों से बचाव होगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी का पौधा कई मायनों में खास होता है। हिंदू धर्म तुलसी के पौधे (Tulsi plant care tips) को बेहद पवित्र माना जाता है और इसलिए लगभग हर घर में न सिर्फ यह पौधा होता है, बल्कि इसकी पूजा भी की जाती है। धार्मिक महत्व के अलावा यह पौधा अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। यह कई मायनों में सेहत के लिए फायदेमंद होता है। सेहत के साथ-साथ यह स्किन और बालों के लिए भी वरदान साबित होता है।
इसलिए इसे घर पर लगाना कई मायनों में लाभकारी हो सकता है। हालांकि, इस पौधे का रखरखाव अगर सही तरीके से न किया जाए, तो अक्सर पेड़ मुरझा या सूख जाता है। ऐसे में इसे लंबे समय तक हरा-भरा बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। खासकर बरसात में दिनों में अक्सर ज्यादा नमी की वजह से इसमें कीड़े लग जाते हैं, जिससे पौधा खराब होने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो घबराए नहीं। आज हम आपको एक ऐसे आसान से नुस्खे (liquid fertilizer for Tulsi) के बारे में बताने वाले हैं, जो मानसून में तुलसी के पौधे (how to protect Tulsi from insects) को हरा-भरा बनाने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें- बरगद जैसे घना करना है तुलसी का पौधा, तो 3 चीजों से घर पर ही बनाएं नेचुरल खाद
ऐसे तैयार करें सस्ता और असरदार घोल
अपने तुलसी के पौधे को कीड़े से बचाने के लिए आपको न तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके लिए आपको बस एक लीटर पानी, एक चम्मच दही और आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर की जरूरत होगी। अब दही और हल्दी पाउडर को अच्छे से मिला लें और फिर इस घोल को एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें।
ऐसा करने से दही और हल्दी अच्छी तरह से पानी से मिक्स हो जाएगा। अब इस तैयार घोल को धीरे-धीरे तुलसी की जड़ों के पास डालें और ध्यान रखें कि मिट्टी पूरी तरह से गीली हो जाए।
लिक्विड फर्टिलाइजर के फायदे
तुलसी के पौधे में इस घोल का इस्तेमाल करने से न सिर्फ मिट्टी को पोषण मिलेगा, बल्कि कीड़ों और फंगस से भी पौधे का बचाव होता है। आप इस घोल का इस्तेमाल महीने में एक बार कर सकते हैं। लगातार इसके इस्तेमाल से आपके घर की तुलसी हरी-भरी और घनी हो जाएगी।
इन तरीकों से भी कर सकते हैं तुलसी का इस्तेमाल
- नीम की पत्तियों तो पानी में उबालकर इस पानी को तुलसी पर स्प्रे करने से कीड़े दूर हो जाते हैं।
- पानी में हल्दी मिलाकर जड़ों में डालनें से कीड़ों के अंडों और लार्वा को खत्म किया जा सकता है।
- बरसात में दिनों में रात के समय तुलसी के पौधे को सूती कपड़े से हल्का ढक दें। इससे भी कीड़ों को रोकने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- सूखती तुलसी में डाल दें यह जादुई खाद, कुछ ही दिनों में पौधा फिर से हो जाएगा हरा-भरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।