Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राई करें Masala Chai की ये आसान रेसिपी, सर्दी-जुकाम और बंद नाक से मिलेगी राहत

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 11:04 AM (IST)

    चाय के शौकीन कई लोग हैं। सर्दियों में तो इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है। सर्द हवाओं में जुकाम-खांसी का खतरा भी मंडरा रहा होता है। ऐसे में एक कड़क चाय की प्याली के लिए भला कौन ही मना करता है। इस आर्टिकल में हम आपको मसाला चाय की एक शानदार रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं जिसे ट्राई करने के बाद आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे।

    Hero Image
    कंपकंपाती ठंड से राहत देगी ये मसाला चाय

    Masala Chai Recipe: कंपकंपाती ठंड में जितनी बार चाय मिल जाए कम ही लगती है। इन दिनों खांसी-जुकाम और बुखार से हर दूसरा शख्स गुजर रहा होता है, ऐसे में चाय शरीर को गर्माहट पहुंचाकर गले को राहत देती है। महिला हो या पुरुष, आजकल चाय बनाना सभी जानते हैं लेकिन इसे बनाने के तरीके अलग-अलग होते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए चाय की ही एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे अगर आप ट्राई करके देखेंगे तो सर्दी-जुकाम से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही इस मौसम में लो चल रही इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी ये आपकी मदद करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    लौंग- 3 टेबल स्पून

    दालचीनी- 2 छोटे टुकड़े

    इलायची- ¼ कप

    सौंठ- ¼ कप

    जायफल- 1 टी-स्पून

    काली मिर्च- 1 ½ कप

    विधि :

    - एक नॉन-स्टिक पैन लें और उसमें इन सभी चीजों को लो फ्लेम पर ड्राई रोस्ट कर लें।

    - इन्हें एक कंटेनर में रखकर ठंडा होने दें।

    - सभी मसालों को ठंडा हो जाने के बाद मिक्सर में दरदरा पीस लें और इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करके रख दें।

    - अब अगर आप दो लोगों के लिए चाय बना रहे हैं तो उसमें तैयार किए गए इस मसाले को दो चुटकी डाल दें।

    - दूध और पानी की मात्रा का ध्यान रखें, और चाय को ज्यादा देर गैस पर न उबालें। वहीं, अगर आप कम मसाले खाते हैं तो इस मसाले की मात्रा को स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। यकीन मानिए, इस रेसिपी से आपकी चाय में गजब का स्वाद आएगा।

    Picture Courtesy: Freepik