Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्ट्रेस फ्री रहने के लिए आप भी फॉलो कर सकते हैं Minimalist Lifestyle, बस अपनानी होंगी ये 5 आदतें

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 02:33 PM (IST)

    जरा सोचिए आप किराने का सामान लेने गए हैं लेकिन रास्ते में अचानक ही आपको कपड़ों और जूतों का एक लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिल जाता है तो मुमकिन है कि आप एक पल के लिए जरूरत को साइड रखकर थोड़े-बहुत पैसों की फिजूलखर्जी जरूर कर बैठेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि Minimalist Lifestyle को फॉलो करने वाले लोग ऐसा भूलकर भी नहीं करते हैं? आइए जानें।

    Hero Image
    तेजी से बढ़ रहा है Minimalist Lifestyle का चलन, जानिए किस तरह फायदेमंद हो सकता है ऐसा जीवन (Image: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बाजार की चकाचौंध हमें अक्सर नई-नई चीजें खरीदने के लिए उकसाती रहती है। चाहे वो कपड़े हों, घरेलू सामान हों या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य चीजें। इस बात में कोई शक नहीं, कि इनमें से ज्यादातर चीजें तो ऐसी होती हैं जिनकी हमें असल में जरूरत भी नहीं होती है, लेकिन फिर भी इनके लुभावने विज्ञापन और दुकानों की शानदार सजावट हमें इन चीजों को खरीदने के लिए मजबूर कर देती है। ऐसे में, कई बार जेब पर फिजूल का बोझ भी पड़ता है और दिखावे के चलते जरूरत की चीजों के लिए पैसे भी नहीं बचते हैं। ऐसे में, आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल (Minimalist Lifestyle) क्या होता है और कैसे इसे अपनाकर आप स्ट्रेस फ्री लाइफ का रास्ता आसान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल?

    मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल का मतलब है एक सिंपल और बैलेंस लाइफ जीना जिसमें कम से कम चीजों और सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें, यह जीवन जीने का एक ऐसा तरीका है जहां हम सिर्फ उन्हीं चीजों को खरीदते हैं जिनकी हमें असल में जरूरत होती है। मिनिमलिस्ट होने का मतलब है अपने आस-पास की चकाचौंध से दूर रहना और उन चीजों पर फोकस करना जो हमारे लिए सचमुच जरूरी हैं। यह एक ऐसी लाइफ है जहां हम दिखावे वाली चीजों से दूर रहते हैं और कम से कम चीजों में ज्यादा से ज्यादा खुशियां तलाशने की कोशिश करते हैं।

    क्या हैं मिनिमलिस्ट लाइफ जीने के फायदे?

    मिनिमलिस्ट लाइफ जीने यानी मिनिमलिज्म के कई फायदे हैं। इससे न सिर्फ हमारा घर साफ-सुथरा रहता है बल्कि हमारी जिंदगी भी बहुत आसान हो जाती है। जब हमारे पास कम चीजें होती हैं तो हमें इनकी देखभाल करने में भी कम समय लगता है। इससे हमारे पास अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए ज्यादा समय बच जाता है।

    मिनिमलिज्म हमें स्ट्रेस फ्री और हैप्पी रहने में भी मदद करता है, क्योंकि जब हमारे पास बहुत सारी चीजें होती हैं तो हमारा मन हमेशा इनकी देखभाल या दिखावे में लगा रहता है। वहीं, जब हमारे पास कम चीजें होती हैं तो हम इन छोटी-छोटी चीजों को लेकर परेशान नहीं होते हैं और हमारी जिंदगी कई गुना शांत हो जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- जिंदगी बदल देंगी सुबह की ये आदतें, हेल्दी रहने के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी को भी मिलेगा बढ़ावा

    कैसे फॉलो करें मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल?

    जरूरतों पर ध्यान दें

    • जरूरत vs इच्छा: हर चीज खरीदने से पहले खुद से पूछें कि क्या यह वास्तव में जरूरी है या सिर्फ एक इच्छा है।
    • कीमत पर गौर करें: लाइफ में आपके लिए क्या जरूरी है, इसकी एक लिस्ट बनाएं और फिर अपनी चीजों को इसी लिस्ट के हिसाब से प्रायोरिटी दें।
    • वन टाइम-वन रूम: पूरे घर को एक साथ साफ करने की कोशिश करने के बजाय, एक कमरे से शुरू करें। यह आपको मोटिवेट रखेगा और काम को टुकड़ों में बांटने से यह आसान भी बन जाएगा।

    गैर-जरूरी चीजों को छोड़ें

    • 90-दिन का नियम: अगर आपने पिछले 90 दिनों में किसी चीज का इस्तेमाल नहीं किया है, तो शायद आपको इसकी उतनी जरूरत नहीं है। हालांकि, ध्यान रहे कि यह बात एक चीज पर लागू नहीं होती है। इसे सही ढंग से समझने के लिए आपको अपनी जरूरतों को टटोलना होगा।
    • दान करें या बेचें: जिन चीजों का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें या तो दान कर दें या फिर बेच दें। इससे न सिर्फ आपका घर साफ होगा बल्कि किसी और की मदद भी हो जाएगी।
    • डिजिटल क्लटर: अपने कंप्यूटर, फोन और ईमेल को भी मैनेज करें, यानी गैर-जरूरी फाइलें और ऐप्स हटा दें।

    भावनाओं में बहकर न करें खरीदारी

    • क्वालिटी पर ध्यान दें: सस्ती चीजें खरीदने के बजाय, अच्छी क्वालिटी वाली चीजे खरीदें जो लंबे समय तक चलती हैं और इन्हें रिपेयर करने में आपका नुकसान भी नहीं होता है।
    • जरूरत के मुताबिक खरीदें: भावनाओं में बहकर खरीदारी बिल्कुल भी न करें और केवल उन चीजो को खरीदें जिनकी आपको हकीकत में जरूरत है।
    • बार्टरिंग और किराए पर लेना: कुछ चीजों को खरीदने के बजाय, उन्हें बार्टर कर सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं।

    एक्सपीरिएंस पर पैसा खर्च करें

    • यादें बनाएं: चीजों के बजाय, एक्सपीरिएंस पर पैसा खर्च करें। ट्रिप प्लान करें और अपनी हॉबीज को एन्जॉय करें, क्योंकि यह आपको लंबे समय तक खुश रखेंगी।
    • प्रकृति में समय बिताएं: प्रकृति में समय बिताने से तनाव कम होता है और मेंटल हेल्थ को भी काफी फायदा पहुंचता है।

    सिंपल लाइफस्टाइल अपनाएं

    • लिस्ट बनाएं: हर दिन के लिए एक लिस्ट बनाएं और सिर्फ जरूरी कामों पर ध्यान दें।
    • मल्टीटास्किंग से बचें: एक समय में एक काम पर ही फोकस करे की कोशिश करें, क्योंकि ऐसा करने से रिजल्ट्स भी बेहतर मिलते हैं।
    • आराम करें: रोजाना पर्याप्त नींद लें और डेली एक्सरसाइज करें। इससे आप न सिर्फ मेंटली, बल्कि फिजिकली भी फिट रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- जीवन में खुशियों की बहार ला देंगी ये अच्‍छी आदतें, मेंटल हेल्‍थ भी रहेगी दुरुस्‍त