Kitchen Hacks: रेफ्रिजरेटर से आ रही गंध ने खराब कर दिया है घर का माहौल, तो इन किचन हैक्स से पाएं बदबू से छुटकारा
इन दिनों लगभग हर घर में रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल किया जाता है। फल-सब्जियां हों या बचा हुआ खाना सभी चीजों को स्टोर करने के लिए फ्रिज एक बढ़िया विकल्प है। हालांकि कई बार खाने या फल-सब्जियों की वजह से रेफ्रिजरेटर से गंध आने लगती है। ऐसे में आप इन किचन हैक्स की मदद से फ्रिज से आ रही बदबू से छटुकारा पा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। रेफ्रिजरेटर जहां हमारे सभी फूड आइटम्स को फ्रेश करने का काम करता है, वहीं कोई भी चीज फ्रीज में सड़ जाने पर वह अपनी महक उसी में छोड़ देती है। रेफ्रिजरेटर हमारे किचन का एक अहम हिस्सा है, हर वक्त के बचे हुए खाने को फ्रेश रखने के साथ-साथ ये हमें लंबे वक्त तक सब्जियों, फलों और अन्य चीजों को स्टोर करने में भी मदद करता है।
हालांकि, कई बार आपने देखा होगा कि फ्रिज को खोलते ही उसमें एक गंध सी आने लग जाती है, जो साफ करने या खाना फ्रिज से हटाने के बावजूद भी नहीं जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही किचन हैक्स के बारे में बताएंगे, जो फ्रिज को साफ रखने और गंध को हटाने में आपकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के 9 रंगों के हिसाब से चुनें अपने आउटफिट्स, दिखेंगी सबसे अलग और स्टाइलिश
फ्रिज से गंध हटाने के आसान उपाय
एयरटाइट कंटेनर का करें इस्तेमाल
अगर आप बचे हुए खाने को किसी एयरटाइट कंटेनर में रखते हैं, तो फ्रिज में उसकी महक नहीं आती, क्योंकि कई बार खाने की महक ही फ्रिज को बदबूदार बना देती है। किसी भी खाने की तेज और तीखी गंध को इन कंटेनरों में रखकर रोका जा सकता है।
फ्रिज को हाई टेंपरेचर पर रखें
कई बार ज्यादा ठंड या मौसम बदलने की वजह से हम फ्रिज का तापमान कम कर देते हैं। रेफ्रिजरेटर में से बदबू आने का ये एक अन्य कारण है, जिसकी वजह से इसके अंदर बैक्टीरिया पनपने लग जाते हैं और बदबू आने लगती है। ध्यान रखें कि फ्रिज का टेंपरेचर 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही हो।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
फ्रिज में से बदबू को हटाने का एक आसान उपाय बेकिंग सोडा है। आपको बस एक छोटा सा काम करना है, बेकिंग सोडा का एक कटोरा फ्रिज में रख दें। यह फ्रिज से आने वाली सारी गंदी स्मेल को सोख लेगा।
नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू का इस्तेमाल किचन में कई तरीकों से किया जा सकता है। आप फ्रिज से बदबू को हटाने के लिए भी इसे उपयोग में ला सकते हैं। आप एक नींबू को बीच में काटकर फ्रिज में रख दें। कुछ ही वक्त में आपका फ्रिज महकने लगेगा।
फ्रिज में सब्जियों को चेक करते रहें
फ्रिज में ज्यादा सामान होने के चलते हमारा ध्यान पुरानी सब्जियों पर कम जाता है। आप हर हफ्ते फ्रिज में से पुरानी और सड़ी हुई सब्जियों और अन्य सामान को बाहर निकालते रहें। इससे गंध को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें- जानें बिना शैम्पू के कैसे कर सकते हैं बालों को साफ?
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।