Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज‍िंदगी से गायब हो गई हैं खुश‍ियां तो अपना लें 5 अच्‍छी आदतें, चेहरे पर हमेशा बनी रहेगी मुस्कान

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:57 PM (IST)

    आज के समय में खुद को खुश रखना सबसे ज्‍यादा मुश्किल काम है। लोगों के पास खुद के ल‍िए भी समय नहीं रहता है। ऐसे में लोग तनाव का श‍िकार हो रहे हैं। हमने यहां आपको कुछ अच्‍छी आदतें बताई हैं जिन्‍हें अपनाकर आप अपनी लाइफ में भरपूर खुशियां पा सकते हैं। ये आदतें आपको खुश रखने में मदद करेंगी।

    Hero Image
    आपको हमेशा खुश रखेंगी ये आदतें। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग न तो खुद को समय दे पा रहे हैं और न ही परि‍वार को। इस ब‍िजी शेड्यूल में खुद को खुश रखना तक मुश्किल हो रहा है। जब आप खुश नहीं रहते हैं ताे इसका असर आपके साथ-साथ पर‍िवारवालों पर भी देखने को मिलता है। ऐसे में लोगों में ड‍िप्रेशन की ज्‍यादा समस्या देखने को म‍िल रही है। दरअसल अपनी जिंदगी में खुशियों को बनाए रखना एक चुनौती हो सकती है। लेकिन कुछ छोटी-छोटी आदतें अपनाकर आप हर दिन खुद को खुश रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप खुश रहंगे तो आपकी खूबसूरती भी चार गुना ज्‍यादा दिखेगी। आप खुद भी सेहतमंद महसूस करेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जि‍न्‍हें आपको जरूर अपनाना चाह‍िए। आपकी ये आदतें आपको खुश रखने में मदद करेंगी। आइए उन आदतों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    लोगों की करें मदद

    जब आप क‍िसी की न‍िस्‍वार्थ भाव से मदद करते हैं तो आपको बेहद खुशी म‍िलती है। इससे आपको मानस‍िक रूप से शांत‍ि म‍िलती है। ध्‍यान रखें क‍ि जब आपकी वजह से क‍िसी दूसरे के चेहरे पर खुशी आती है तो इसका सीधा असर आपके द‍िमाग पर पड़ता है। इस दौरान हैप्‍पी हॉर्मान र‍िलीज होते हैं।

    यह भी पढ़ें: Happiness Tips: जीवन में खुशियों की बहार ला देंगी ये अच्‍छी आदतें, मेंटल हेल्‍थ भी रहेगी दुरुस्‍त

    डांस करें

    अगर आप ऑफ‍िस और घर के स्‍ट्रेस से तनाव में हैं तो आपको डांस जरूर करना चाह‍िए। डांस से आपका एक तरह से एक्‍सरसाइज भी हो जाएगा और आपके द‍िमाग को भी शांत‍ि म‍िलेगी। दरअसल, डांस करने से आपका मूड अच्‍छा हो सकता है। डांस करने से मसल्‍स तो मजबूत बनते ही हैं, साथ ही हड्डियाें में भी ताकत भर जाती है।

    मन में न रखें कोई भी बात

    अगर आपको कोई बात परेशान कर रही है ताे आप उसे मन में रखने के बजाय क‍िसी भरोसेमंद लोगों से शेयर कर सकते हैं। इससे आपको ऐसा लगेगा मानो आपके स‍िर से एक बोझ उतर गया हो। साथ ही इससे आपको शांत‍ि भी म‍िलेगी।

    खुद के ल‍िए समय न‍िकालें

    आज के समय हर कोई ब‍िजी रहता है। लेक‍िन अगर आप खुश रहना चाहते हैं ताे आपको अपने ल‍िए समय तो न‍िकालना ही होगा। इसके ल‍िए आप अपनी हॉबीज पर ध्यान दे सकते हैं। ध्यान और मेडिटेशन से आपकाे खुशी म‍िल सकती है। आप चाहें तो सोलो ट्रैवल भी कर सकते हैं।

    पॉज‍िट‍िव सोच अपनाएं

    खुश रहना है तो आपको अपनी साेच पर सबसे पहले काम करना होगा। सकारात्‍मक व‍िचारों से ही आपको खुशी म‍िल सकती है। आपको क‍िसी से कोई भी उम्‍मीदें नहीं रखनी हैं। खुद पर भरोसा रखें।

    यह भी पढ़ें: खुशियों की चाबी हैं ये 7 अच्छी आदतें, भागदौड़ भरी जिंदगी में भी बनेगी मुस्कुराने की वजह 

    comedy show banner
    comedy show banner