Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में उबल जाता है टंकी का पानी? अपनाएं ये देसी जुगाड़ और पाएं ठंडा-ठंडा पानी

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 10:15 AM (IST)

    पानी के टैंक को ठंडा रखना है तो आप हमेशा हल्‍के रंग का ही Syntax लगवाएं। दरअसल गाढ़ा रंग गर्मी को तेजी से एब्जॉर्ब करता है। जिसकी वजह से टंकी जल्दी गर्म हो जाती है। इसलिए टंकी पर हल्के रंग का पेंट लगा सकते हैं। इससे धूप टंकी पर बेअसर साबित हो सकती है। आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ देसी जुगाड़ (Home Hacks) भी अपना सकते हैं।

    Hero Image
    अब गर्मी में भी टंकी से आएगा ठंडा-ठंडा पानी।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दि‍ल्‍ली। मार्च शुरू होते ही गर्मी ने अपना रंग द‍िखाना शुरू कर द‍िया है। तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। अप्रैल-मई आते ही गर्मी अपना प्रचंड रूप द‍िखाएगी। कई शहरों में तो तापमान 50 के पार भी पहुंच जाता है। ऐसे में चिलचिलाति धूप को सहन करना आसान नहीं होता है। गर्मी में बिना नहाए रहा नहीं जा सकता। छत पर रखी टंकी (Water Tank Cooling) का पानी भी खौलने लगता है। इसकी वजह से नहाना तो दूर हाथ धोने में भी परेशानी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप में गर्म पानी से नहाने के बाद घमोरियां और लू जैसी परेशानियां हो सकती हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ (Summer Home Hacks) रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम कुछ देसी और कारगर जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जिन्‍हें अपनाकर आप टंकी का पानी ठंडा (DIY Cooling Tricks) रख सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    टंकी को गीले बोरे से ढक कर रखें

    टंकी के ऊपर गीला बोरा या मोटा तौलिया रखा जा स‍कता है। ये पानी को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखता है। जब धूप तेज हो तो इसे बार-बार गीला करते रहें। इससे टंकी का तापमान कम रहेगा और पानी में भी ठंडक बनी रहेगी।

    एल्युमिनियम फॉयल लगाएं

    आपको बता दें क‍ि सफेद या हल्‍का रंग धूप के असर को कम कर देता है। इससे गर्मी का असर कम हो जाता है। आप टंकी को सफेद कपड़े से ढक सकते हैं या फ‍िर एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सूरज की गर्मी टंकी के अंदर तक नहीं पहुंचेगी और पानी में ठंडक बनी रहेगी।

    टंकी को पेंट कर दें

    आपको जानकारी के ल‍िए बता दें क‍ि अगर आपका Syntax काले या गहरे रंग का है तो आप उसे हल्‍के रंग से पेंट कर दें। हल्‍का रंग धूप को कम अवशोष‍ित करता है। इससे टंकी का पानी ठंडा रहता है।

    टंकी के चारों ओर लगा दें घास या मिट्टी

    अगर आपके घर पर टंकी खुले में रखी है तो उसके चारों ओर घास या गीली मिट्टी डाल दें। इससे गर्मी कम होगी और पानी ठंडा रहेगा। यह तरीका ग्रामीण इलाकों में काफी लोकप्रिय है। इसे आप शहरों में भी अपना सकते हैं।

    टंकी को छायादार जगह पर रखें

    अगर संभव हो तो पानी की टंकी को सीधे सूरज की किरणों से बचाने के लिए किसी छायादार स्थान पर रखें। या आप उसके ऊपर टीन शेड भी करवा सकते हैं। इससे छत पर सीधी धूप नहीं पड़ेगी और पानी ठंडा रहेगा।

    यह भी पढ़ें: Chilled Water Side Effects: गर्मियों में आप भी जमकर पीते हैं ठंडा पानी, तो एक बार जान लें इसके गंभीर नुकसान

    यह भी पढ़ें: खराब सेहत के पीछे Mental Health भी हो सकती है वजह, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट