20,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ सपनों का महल, Photos में देखिए Shalini Passi का आलीशान घर
नेटफ्लिक्स के Fabulous Lives of Bollywood Wives के तीसरे सीजन में बॉलीवुड की 4 वाइव्स के साथ दिल्ली की 3 लेडीज भी शामिल हुई हैं। इस सीजन में खासतौर पर शालिनी पासी (Shalini Passi) का 20000 स्क्वायर फीट वाला आलीशान घर (Lavish Delhi Mansion) चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या आपने देखी हैं उनके घर की खूबसूरत तस्वीरें? अगर नहीं तो आज आप दंग रह जाएंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर फैबुलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Lives of Bollywood Wives) का तीसरा सीजन खूब धमाल मचा रहा है। इस बार दिल्ली की शानदार लेडीज के जुड़ने से इस सीरीज में एक नया ट्विस्ट आ गया है। खासतौर से पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी (Shalini Passi) ने नेटफ्लिक्स के नए शो में अपने अनोखे लाइफस्टाइल से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। चाहे वो घर में चार बार कपड़े बदलने की बात हो या फिर लेडी बॉडीगार्ड्स के साथ टशन में घूमना। इस बीच आइए आज आपको उनके दिल्ली वाले महल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं, जो आर्ट और लग्जरी का बेमिसाल संगम है।
क्यों खास है शालिनी पासी का दिल्ली वाला घर?
View this post on Instagram
शालिनी पासी की खूबसूरती देखकर उनकी उम्र का अंदाज लगाना लगभग नामुमकिन है। 45 से ऊपर की उम्र में भी वो बला की खूबसूरत हैं। एक कुशल आर्ट कलेक्टर होने के नाते, शालिनी ने अपने दिल्ली वाले आलीशान घर को हजारों कलाकृतियों से सजा रखा है। कहना गलत नहीं होगा कि आर्ट और लग्जरी उनके घर के कोने-कोने में सांस लेती है, जिससे उनका घर एक चलती-फिरती आर्ट गैलरी जैसा लगता है।
यह भी पढ़ें- इंडियन डिजाइनर Anita Dongre के साथ मिलकर Barbie ने लॉन्च की पहली 'दिवाली डॉल', जानें कैसे खरीद पाएंगे आप
14 बेडरूम वाला आलीशान घर
View this post on Instagram
दिल्ली के गोल्फ लिंक इलाके में स्थित शालिनी पासी का आलीशान घर एक आर्ट म्यूजियम जैसा है। 14 बेडरूम वाले इस आलीशान घर में शालिनी अपने पति संजय और बेटे रॉबिन के साथ एक शानदार जीवन जीती हैं।
गोल्ड रिम्ड मिरर से सजी दीवार
(Image: Instagram/shalini.passi)
पहली नजर में ही आपको इस घर की बनावट पसंद आ जाएगी। बता दें, Architectural Digest ने इसे "स्वीपिंग कर्व ऑफ ए होम" कहा था। यह घर एक बूमरैंग की तरह बना हुआ है और एक शानदार लॉन की ओर खुलता है। बता दें, इस घर की एक दीवार गोल्ड रिम्ड मिरर से सजी भी हुई है, जिसके साथ शालिनी कई बार इंस्टाग्राम पर पोज देती भी नजर आती हैं।
कला का जीता-जागता नमूना
(Image: Instagram/shalini.passi)
शालिनी के घर में एस.एच. रजा की एक ऐक्रेलिक पेंटिंग भी है, जिसे उन्होंने कई बार अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट आर्ट को लेकर उनके जुनून को दिखाता है। इस घर में मूर्तियां, पेंटिंग्स, इंस्टॉलेशन और यहां तक कि फर्नीचर भी आर्ट का जीता-जागता नमूना है, जिन्हें शालिनी ने खुद बहुत सोच-समझकर चुना है।
25 फीट ऊंचा बुद्धा हेड
View this post on Instagram
इस घर की फोटोज में सबसे पहले आपकी नजर एक बड़ी बुद्ध की मूर्ति पर जाएगी जो पूरे लॉन पर राज करती हुई नजर आती है। यह 25 फीट ऊंची मूर्ति प्रसिद्ध कलाकार सुभोध गुप्ता की एक बेहतरीन कृति है। बता दें, शालिनी ने Larry's List के साथ एक इंटरव्यू में बुद्ध की इस मूर्ति को अपनी टॉप 3 पसंदीदा कलाकृतियों में से एक बताया था।
हर चीज में कला देखने वाली शालिनी
View this post on Instagram
एक मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में शालिनी ने कहा था, "मैं हमेशा से कला और अनोखी चीजों से जुड़ी रही हूं। मेरे लिए, कला सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। जब मैं कोई खूबसूरत चीज देखती हूं, तो मैं उसके बारे में जानने की कोशिश करती हूं। मैं म्यूजियम्स में जाती हूं, पुराने सामान की दुकानों में घूमती हूं, कपड़ों के कपड़े को छूकर देखती हूं, पत्थरों की बनावट को महसूस करती हूं। मैं हर चीज की खूबसूरती और उसके इतिहास को समझने की कोशिश करती हूं। मुझे लगता है कि एक व्यक्ति में चीजों की समझ और रुचि होनी ही चाहिए।"
20 साल से कलेक्ट कर रहे आर्ट पीस
शालिनी ने अपने नए शो में कहा कि उन्हें कई चीजों में रुचि है। वह और उनके पति संजय पासी बीस साल से आर्ट कलेक्ट कर रहे हैं। उनका संग्रह भारतीय कला का एक अनूठा मिश्रण है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।