Old Woollen Clothes: घर में पड़े-पड़े पुराने हो चुके हैं आपके वुलेन, तो तरीकों से करें इन कपड़ों को रियूज
सर्दियां आते ही हमारे खानपान और पहनावे में पूरी तरह से बदलाव आ जाता है। इस दौरान लोग न सिर्फ ऐसा खाना खाते हैं जो उन्हें गर्म बनाए रखे बल्कि ठंड से बचने के लिए कपड़े भी गर्म करते हैं। हालांकि हर सर्दियां कुछ न कुछ नया खरीदने की वजह से घर पर कपड़ों का अंबार लग जाता है। आप इन तरीकों से अपने वुलन्स को रियूज कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Old Woolen Clothes: सर्दियों के शुरू होते ही हम हर साल नए वुलेन कपड़े खरीद ही लाते हैं या फिर कुछ वुलेन हमें अपने क्रिसमस या न्यू ईयर गिफ्ट में मिल जाते हैं। ऐसे ही हर साल कुछ न कुछ नया लेने से हमारे वॉर्डरोब में इनकी भरमार हो जाती है, जिनमें से तो कुछ को हम कभी भी नहीं पहनते और वे रखे-रखे ही न्यू से ओल्ड हो जाते हैं। फिर इनका फैशन चले जाने पर इन्हें पहनने का मन भी नहीं होता।
ऐसे में कुछ लोग इसे जरूरतमंदों में बांट देते हैं, तो कुछ लोग ऐसे ही इन्हें फेंक ही देते हैं, इन कपड़ों को फेंकने से बेहतर है कि आप इनको फिर से कुछ नया रूप दें और फिर नया करके नए सिरे से दोबारा इस्तेमाल करें। इसके लिए कुछ ट्रिक लगानी है और आप अगर फ्री हैं, तो इसमें और भी मजा है क्योंकि किसी चीज को खुद से बनाकर अपने घर को सजाना बहुत ही अच्छी फीलिंग देता है। तो देरी किस बात की! आइए जानते हैं पुराने पड़े वुलेन कपड़ों से नए हैंडमेड वुलेन क्राफ्ट बनाने की तकनीक
हैंड बैग और स्विंग पर्स बनाएं
अपने पुराने पड़े वुलेन स्वेटर से आप स्टाइलिश हैंड बैग या फिर वुलेन स्विंग पर्स बना सकते हैं और फिर इसे सर्दियों में अपने कपड़ों से मैच करके यूज कर सकती हैं।
बनाएं फिंगर लेस ग्लव्स
फिंगर लेस ग्लव्स आजकल बहुत ही ट्रेंडी है। ऐसे में आप अपने पुराने पड़े वुलेन से रंग बिरंगी कलर में इन्हें बनाकर पहन सकते हैं और अपनी फैमिली के लिए भी बना सकते हैं।
अपने पेट्स के लिए कुछ नया करें
अपने पुराने वुलेन कपड़ों से अपने पेट्स के लिए बेड और उनके साईज के स्वेटर या रजाई बना सकते हैं।
कोस्टर या टेबल मैट
अपने पुराने वुलेन शॉल या स्कार्फ से टेबल कोस्टर या फिर टेबल मैट भी तैयार कर सकते हैं।
कुशन कवर
कई सारे वुलेन्स को आप लेकर रंग-बिरंगे कुशन कवर तैयार कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके घर को एक नया लुक मिलेगा, बल्कि साथ ही आराम भी मिलेगा भरपूर।
गमलों के लिए बनाएं वुलेन कवर
घर के अंदर लगे पौधों के गमलों या फ्लावर पॉट पर पुराने वुलेन की मदद से कवर बना सकते हैं और इन्हें लगाकर रंग बिरंगे अंदाज में अपने घर को सजा सकते हैं। इससे आपकी बालकनी सज जाएगी और बहुत ही खूबसूरत और अलग लगेगी।
Picture Courtesy: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।