Personality Development Tips: इन 3 बातों के कारण लोग नहीं लेते आपको सीरियस, करने लगते हैं बातें अनसुनी
सभी चाहते हैं कि लोग आपकी बात सुनें और आपको सीरियसली लें। लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है। उल्टा लोग आपसे दूर भागने लगते हैं या आपकी बात को सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। इसके पीछे आपकी ही 3 आदतें (Personality Development Tips) जिम्मेदार हो सकती हैं। इन्हीं 3 आदतों और इनमें सुधार करने के बारे में हम यहां बताने वाले हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी चाहते हैं कि लोग हमारी बातों से प्रभावित हों, हमारी सोच और पर्सनालिटी को सराहें (Personality Development Tips)। लेकिन कई बार, बिना जाने हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो लोगों के सामने हमारी छवि यानी इमेज को बिगाड़ सकती हैं और लोग हमसे प्रभावित होने के बजाय दूर होने लगते हैं।
इनमें से तीन अहम कारण हैं– खराब बॉडी लैंग्वेज, आत्मविश्वास की कमी और बातचीत का गलत तरीका। आइए इन तीनों ही बिंदुओं के बारे में जानते हैं और साथ ही, जानेंगे कि कैसे इनमें सुधार (Personal Growth Tips) कर सकते हैं।
(Picture Courtesy: Freepik)
खराब बॉडी लैंग्वेज (Body Language)
बॉडी लैंग्वेज हमारे व्यक्तित्व का आईना होती है। यह बिना शब्दों के ही लोगों को हमारे बारे में बहुत कुछ बता देती है। अगर आपकी बॉडी लैंग्वेज सही नहीं है, तो लोग आपसे प्रभावित होने के बजाय आपके बारे में नेगेटिव धारणा बना लेते हैं। जैसे कि-
- आंखों से कॉन्टेक्ट न बनाना- अगर आप सामने वाले की आंखों में नहीं देखते हैं, तो यह संकेत मिलता है कि आप में आत्मविश्वास की कमी है या आप कुछ छुपा रहे हैं।
- सिर झुकाकर चलना या बैठना- यह आपकी कमजोरी और असुरक्षा को दिखाता है।
- हाथों को बांधकर रखना- यह बॉडी लैंग्वेज क्लोज एटिट्यूड को दिखाता है, जो लोगों को आपसे जुड़ने से रोकती है।
अच्छी बॉडी लैंग्वेज अपनाने के लिए सीधे खड़े होना, आंई कॉन्टेक्ट बनाना और खुले हाथों से बात करना जैसे टिप्स अपनाएं। यह लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा।
यह भी पढ़ें: इन टिप्स से पर्सनैलिटी हो जाएगी इतनी अट्रैक्टिव कि खिंचा चला आएगा हर कोई, अनजान भी हो जाएंगे इंप्रेस
कॉन्फिडेंस की कमी (Lack of Confidence)
आत्मविश्वास वह गुण है, जो आपको दूसरों से अलग और प्रभावशाली बनाता है। अगर आपमें आत्मविश्वास की कमी है, तो लोग आपकी बातों और विचारों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेंगे। आत्मविश्वास की कमी के कुछ लक्षण हैं-
- बोलने में हिचकिचाहट- अगर आप अपनी बात साफ तरीके से नहीं रख पाते हैं, तो लोग आप पर भरोसा नहीं करेंगे।
- खुद को कम आंकना- जब आप खुद को दूसरों से कम समझते हैं, तो लोग भी आपको उसी नजरिए से देखने लगते हैं।
- फैसले लेने में डर- लोग आत्मविश्वास की कमी के कारण फैसले लेने से कतराते हैं, जिससे उनकी इमेज कमजोर होती है।
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए खुद पर भरोसा करना सीखें, अपनी कमजोरियों को अपनाएं और उन पर काम करें। जब आप खुद पर विश्वास करेंगे, तो लोग भी आप पर विश्वास करेंगे।
बातचीत का गलत तरीका (Poor Communication Skills)
बातचीत का तरीका भी लोगों को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है। अगर आपकी बातचीत का तरीका सही नहीं है, तो लोग आपसे जल्दी जुड़ नहीं पाएंगे। बातचीत में होने वाली कुछ सामान्य गलतियां हैं-
- बिना सुने बोलना- अगर आप सामने वाले की बात को ध्यान से नहीं सुनते हैं, तो यह उन्हें निराश कर सकता है।
- नेगेटिव बातें करना- लगातार शिकायत करना या नेगेटिव बातें करने से लोग आपसे दूर हो जाते हैं।
- अस्पष्ट भाषा का इस्तेमाल- अगर आपकी बात साफ नहीं है, तो लोग आपकी बात को समझ नहीं पाएंगे और आपसे जुड़ाव महसूस नहीं करेंगे।
बातचीत के तरीके को सुधारने के लिए एक्टिव लिसनर बनें, पॉजिटिव बातें करें और अपनी बात को साफ और प्रभावी ढंग से रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।