Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike चलाते हुए सीने पर लगती है ठंड? जैकेट के अंदर रख लें ये 2 चीजें- गर्मी का होता रहेगा एहसास

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:25 AM (IST)

    बाइक चलाते हुए सीने पर ठंड लगने से आप लंबे समय तक बीमार पड़ सकते हैं। सीने की ठंड लगने से खांसी और जुकाम जैसी सम्सयाएं हो सकती हैं। कई बार जैकेट पहनने के बावजूद भी बाइक चलाते हुए सीने पर ठंड लग जाती है। ऐसे में यह ध्यान देने वाली बात है कि आप ऐसे टिप्स अपनाएं जिससे आपर ठंड से सुरक्षित रहें।

    Hero Image
    बाइक पर तेज हवाओं से खुद को बचाना बड़ी चुनौती होती है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में बाइक पर सवारी करना सबसे बड़ी सजा लगती है। अगर कोहरे में बाइक चलानी पड़ जाए तो और मुश्किल हो जाता है। इसलिए आपके पास कुछ ऐसी तरकीबें होनी चाहिए जिसके प्रयोग से आपको ठंड सीने पर न लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि बाइक चलाते हुए सबसे ज्यादा ठंड जो लगती है वो सीने पर ही लगती है। सीने पर ठंड लगकर ही आप बीमार पड़ जाते हैं। (How to Ride a bike in High Winds) ऐसे में यह जरूरी है कि आप बाइक चलाते हुए यह आसान सा उपाय कर लें ताकि आपको ठंड बिल्कुल भी न लगे। वहीं आपकी राइड भी सुकून से पूरी हो जाए। क्योंकि बाइक पर अगर ठंड सीने पर लग जाए तो बीमार होना कंफर्म है। ऐसे में बाइक चलाते हुए सीने को हवा से प्रोटेक्ट करना बहुत अहम होता है। 

    यह भी पढ़ें : घर के झगड़े खोल रहे Old Age Home के दरवाजे, बुर्जुगों को अंदर ही अंदर खा रहा है 'अकेलापन'

    जैकेट की चेन खोलकर बीच में रखें अखबार

     

    जी हां, जैकेट की चेन खोलकर डबल लेयर का अखबार लेकर अपने सीने पर लगाकर चेन बंद कर लें। इस उपाय को करने से आपको बहुत राहत मिलेगी। जब आप बाइक चलाएंगे तो हवा बिल्कुल भी क्रॉस नहीं होगी।

    अगर आपकी (Bike jacket) जैकेट से हवा थोड़ी बहुत क्रॉस होकर आएगी भी तो अखबार की डबल लेयर उसको आपके सीने पर नहीं लगने देगी। इससे आपका सीना ठंड से बचा रहेगा और आप बिना ठंड को महसूस किए बिना अपनी एक सुकून भरी राइड पूरी कर सकते हैं। 

    एयर बबल पॉलिथीन भी है बेहतरीन उपाय   

    अगर आप एक और बेहतरीन नुस्खा अपनाना चाहते हैं तो (Air Bubble Roll) एयर बबल पॉलिथीन को भी अखबार की तरह जैकेट के बीच में रख सकते हैं। इसके बाद आप जैकेट की चेन को बंद कर लें। ऐसा करने से हवा आपके सीने तक पहुंचने के रास्ते नहीं खोज पाएगी। असल में एयर बबल पॉलिथीन अखबार की तुलना में काफी मोटी होती है। इसके अलावा यह पॉलिथीन की लेयर काफी थिक भी होती है।

    एयर बबल पॉलिथीन बाइक में हवा लगने से रोकती है। बहुत कम लोगों को ही ये नुस्खा पता है। असल में जो लोग सुबह सवेरे बाइक से ऑफिस या कॉलेज जाते हैं उनके लिए यह बेहतरीन नुस्खा है। ऐसे में आप अखबार और एयर बबल पॅालीथीन का उपयोग करके सर्दियों में बाइक पर लगने वाली हवा से खुुद को बचा सकते हैं।    

    यह भी पढ़ें : Husband की बहनों की आपके घर में रहती है हद से ज्यादा दखल? इन सिचुएशंस में इस तरह करें डील