Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सभ्यता को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर ले जाएंगी नीता अंबानी, न्यूयॉर्क में होगा 3 दिन का खास कार्यक्रम

    भारतीय संस्कृति को दुनियाभर तक पहुंचाने के मकसद से रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने एक खास एलान किया है। यह अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने वाली हैं जिसमें डांस म्यूजिक और फैशन का जलवा देखने को मिलेगा।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 23 May 2025 10:17 AM (IST)
    Hero Image
    न्यूयॉर्क में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। साल 2023 में उनके नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंट्रल के उद्घाटन को लेकर भी वह काफी सुर्खियों में थी। इसी बीच एक बार भी वह चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने भारत की कला, संस्कृति-परंपराओं और विरासत को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में ‘इंडिया वीकेंड’ के आयोजन का एलान किया है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम 12 से 14 सितंबर, 2025 तक अमेरिका के मशहूर लिंकन सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में आयोजित किया जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

    लोगों को एक साथ लाती है संस्कृति: नीता अंबानी

    तीन दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम में डांस, म्यूजिक और फैशन का जलवा देखने को मिलेगा। इस बारे में नीता अंबानी ने कहा कि “संस्कृति लोगों को एक साथ बांधती है। ऐसे में हम यह देखना चाहते हैं कि हम भारतीय कलाओं और कलाकारों को दुनिया की रचनात्मक कल्पना के सामने और केंद्र में कैसे रख सकते हैं और इसके लिए लिंकन सेंटर से बेहतर कोई जगह नहीं है।”

    कार्यक्रम में क्या होगा खास?

    तीन दिन के इस वीकेंड कार्यक्रम में म्यूजिक, थिएटर, फैशन शो, भारतीय व्यंजनों और पारंपरिक शिल्प की विशेष झलक देखने को मिलेगी। साथ ही इस दौरान मशहूर शेफ विकास खन्ना के खास व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। विकास ईस्ट विलेज सेंसेशन बंगला के संचालक हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि "एनएमएसीसी लोगों को भारत को समझाने का अद्भुत काम कर रही है। इसके मंच और भारत को दुनिया के सामने लाने के विजन के साथ, इसका हिस्सा बनना वाकई सम्मान की बात है।" फिलहाल इस प्रोग्राम के लिए मेन्यू तय करने का काम चल रहा है।

    मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे ड्रेस

    इस कार्यक्रम की शुरुआत एक ग्रैंड वेलकम से होगी, जिसमें सिर्फ आमंत्रित किए गए मेहमानों को एंट्री दी जाएगी। इसमें अंबानी के हैंडलूम एम्पोरियम स्वदेश के लिए फैशन शो भी होगा। साथ ही इस शो के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ड्रेस डिजाइन करेंगे, जिन्होंने हाल ही मेट गाला में रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल तथा शास्त्रीय संगीतकार ऋषभ शर्मा भी परफॉर्म करेंगे।

    देखने को मिलेगी 7,000 पुराने भारतीय इतिहास की झलक

    साथ ही इस कार्यक्रम में द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन की पांच प्रस्तुतियां भी दिखाई जाएंगी, जिसका निर्देशक फिरोज अब्बास खान ने किया है। इस म्यूजिकल ड्रामा में 100 से ज्यादा कलाकार, मैक्सिममलिस्ट सेट और मल्होत्रा ​​के तैयार आउटफिट्स के साथ लगभग 7,000 साल के भारतीय इतिहास को बयां करेंगे।