Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saree Collection: अपने कलेक्शन में जरूर रखें ये 5 तरह की साड़ियां, हर शादी में छा जाएंगी आप!

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 02:48 PM (IST)

    Saree Collection साड़ी एक ऐसा पहनावा है जिसे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है। त्योहारों से लेकर शादी और पार्टीज़ में महिलाओं की पहली पसंद साड़ी ही होती है। इसलिए हर महिला के वॉर्ड्रोब में कम से कम ये 5 तरह की साड़ियां जरूर होनी चाहिए ताकि हर शादी या समारोह में वो पूरी तरह से छा जाएं।

    Hero Image
    जल्द ही शुरू होना वाला शादियों का सीजन, अपने कलेक्शन में जरूर रखें ये 5 तरह की साड़ियां

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Saree Collection: भारतीय परिधान की महिमा अब दुनियाभर में प्रसिद्ध है। वेस्टर्न कपड़ों की बात एक तरफ और भारतीय परिधान की शोभा एक तरफ हो जाती है। हालांकि इसमें सूट, साड़ी, लहंगा सभी कपड़े शामिल होते हैं, लेकिन साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसका अच्छा कलेक्शन लगभग सभी भारतीय महिलाओं के पास होता ही है। क्योंकि शादी में सभी तरह-तरह की साड़ी गिफ्ट करते हैं, तो हर शादी शुदा महिला के पास खास तौर पर साड़ी का अच्छा कलेक्शन होना स्वाभाविक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर भी अगर आपके पास नहीं है साड़ी का अच्छा कलेक्शन तो आज हम बता रहे हैं कि 5 तरह की ऐसी साड़ियों के बारे में जिनमें से एक साड़ी आपके पास जरूर होनी चाहिए।

    आइए जानते हैं कि इन साड़ियों के बारे में:   

    बनारसी साड़ी

    जब भी बात साड़ी की होती है, तो सबसे पहले जुबान पर बनारसी साड़ी का ही नाम आता है। बनारस के बुनकर द्वारा खासतौर पर बुनी जाने वाली बनारसी साड़ी अपनी जटिल और सुंदर बारीक कढ़ाई के लिए मशहूर है। यह हर महिला के कलेक्शन का एक अहम हिस्सा होती है। कोई भी शादी हो या पूजा पाठ, बनारसी साड़ी का फैशन कभी नहीं जाता है, और ये हमेशा नई दिखती है।

    शिफॉन साड़ी

    शिफॉन हल्की और पतले कपड़े की साड़ियां होती हैं, जिनके आकर्षक प्रिंट और कलर होते हैं। इनकी खासियत ये है कि इसे पहनना बहुत आसान है, यह आसानी से शरीर के शेप में आ जाती है जिससे इसे कैरी करना भी बहुत आसान हो जाता है।

    जॉर्जेट साड़ी

    यह दो तरीके से बनाई जाती हैं। एक सिल्क और दूसरा रेयोन फैब्रिक से। गर्मी हो या ठंडी, दोनों ही मौसम में आप इस साड़ी को पहन सकती हैं । साथ ही ये क्रीज़ फ्री होती है जिसका मतलब है कि इसे हर बार इस्तेमाल से पहले आयरन करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

    कॉटन साड़ी

    अधिक गर्मी हो या फिर कोई फॉर्मल मीटिंग, प्योर कॉटन की साड़ी की बात ही अलग है। यह सादगी भरा स्मार्ट लुक देती है और साथ ही पहनने में भी बहुत आरामदायक होती है।

    बांधनी या बंधेज साड़ी

    ये रेशम या मलमल से बनी साड़ियां होती हैं, जिसमें गांठ बढ़ कर डाई का प्रयोग करके अलग-अलग खूबसूरत प्रिंट बनाए जाते हैं। यह शादी, हल्दी, मेहंदी, होली, पूजा या किसी भी प्रकार के फंक्शन में पहन सकती हैं। इसे कैरी करना भी बहुत ही आसान है।

    Picture Courtesy: Instagram